हनुमानगढ़। भारतीय युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र हनुमानगढ़ द्वारा रविवार से किसानों के कर्जा माफी हेतु चलाये जा रहे पोस्टकार्ड अभियान के तहत आज ग्राम पंचायत मक्कासर के किसानों से पोस्टकार्ड भरवाकर मुख्यमंत्री से किसानों के कर्जा माफी की मांग की गई।
इस मौके पर भारतीय युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रेषम सिंह मानुका व लोकसभा क्षेत्र महासचिव प्रमेन्द्र स्याग ने संबोधित करते हुये किसानों से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पोस्टकार्ड भरकर मुख्यमंत्री को भेजे क्योकि सरकार द्वारा नोटबंदी के दौरान किसान समय पर अपनी फसल नही बीज सका जिस कारण किसान के हालात दयनीय बने हुये है इसी के साथ साथ डीजल व अन्य कृषि योग्य सामग्री के मुल्य में वृद्धि ने किसान की कमर तोड़ दी है
यहां तक कि सरकार द्वारा समर्थन मुल्य पर किसानों की फसलों को नही खरीदा गया जिस कारण किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है इस लिये हमे कर्जा माफी की मांग करनी चाहिए ताकि किसान की दषा और दिषा बदल सके ऐसा तभी सम्भवन होगा यदि किसान का कर्जामाफ किया जाता है।
इस मौके पर वरिष्ठ ग्रामीण कांग्रेसी कार्यकर्ता महावीर स्याग, राजेन्द्र स्याग, हनुमान, हंसराज गोदारा, डॉ. विजय पाल, सुखमन्दर सिंह, हनुमान पूर्व सरपंच, रूप सिंह, नौरगलाल मेहन, सत्यदेव शर्मा, ताराचन्द स्वामी, मुखराम भाटी, विष्वमित्र स्याग, षिव कुमार शर्मा, मदन स्याग, विनोद स्याग, विजेन्द्र स्याग, मनोज कुमार, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष गजानंद स्वामी, प्रदेष कांग्रेस कमेटी पर्यावरण प्रकोष्ठ के महासचिव नवदीप सिंह राणा सहित भारी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे