Advertisement

Advertisement

जवान के बेटे ने किया कमाल अब हर महीने 40 से 50 हजार कमाता हैं जाने कैसे

sriganganagar

श्रीगंगानगर । श्रीगंगानगर जिले की पुरानी आबादी निवासी राकेश कुमार स्वामी के पिताजी सेना में सेवा करते है तथा बचपन से ही राकेश का खेल के प्रति रूझान था। श्रीगंगानगर में बीए तक अध्ययन किया। अध्ययन के साथ-साथ खेल की विभिन्न गतिविधियों विशेष रूप से बॉक्सिंग में­ भाग लेता रहता था तथा बॉक्सिंग का 4 साल तक राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी भी रहा। बी.ए. करने के पश्चात राकेश ने अपने कैरियर के बारे में सोचना प्रारम्भ किया। नौकरी में­ चूंकि आय सीमित होती है, अतः राकेश ने स्वयं का काम करने का विचार किया। वर्तमान युग की मांग व रूचि का विषय जिम (व्यायाम शाला) से संबंधित इकाई स्थापित करने की सोची। 

राकेश के पिताजी राजकीय सेवा में­ थे तथा राकेश शादी-शुदा था। जिम स्थापित करने हेतु परिवार के पास पर्याप्त आर्थिक संसाधन नही थे। ऋण लेकर जिम स्थापित करने की सोची। राकेश ने कई बोकों से इस हेतु संपर्क किया तो बोक मैनेजर द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनांतर्गत ऋण ले तो अनुदान का भी लाभ मिल जायेगा। 

राकेश ने बताया कि जब व्यवसाय के लिये जिला उद्योग केन्द्र से संपर्क किया तो यहां के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा मुझे बहुत ही अच्छी तरह से जानकारी प्रदान की गई तथा मोने ऋण हेतु अपना आवेदन पत्र जिला उद्योग केन्द्र को प्रेषित किया गया था। जिला उधोग केन्द्र द्वारा मेरा ऋण पास कर आवेदन पत्रा देना बोक, श्रीगंगानगर में­ 7.32 लाख का ऋण उपलब्ध करवाने हेतु भिजवाया गया। शाखा प्रबंधक देना बोक द्वारा मुझे जिम हेतु 7.32 लाख का ऋण स्वीकृत एवं वितरित किया गया तथा मेरे द्वारा उक्त ऋण राशि से जिम स्थापित की गई। वर्तमान मे जिम के माध्यम से प्रतिमाह 40000-45000 की आय प्राप्त कर रहा हॅू तथा मैने मेरे जिम में 8-10 व्यक्तियों को रोजगार भी दे रखा है। आज मैं अपने आपको इस बात के लिये बड़ा भाग्यशाली मानता हॅू कि मो किसी से नौकरी मांगने की बजाए अन्य को नौकरी देने में­ सक्षम हो गया हॅू। 

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिये प्रारम्भ की गई यह योजना वरदान है तथा मैं बेरोजगार अभ्यर्थियों से भी यह निवेदन करना चाहूंगा कि नौकरियों के सीमित अवसर को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार द्वारा संचालित इस योजना का लाभ उठाकर अपने आप को स्वावलम्बी बनावे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement