Advertisement

Advertisement

अरनोद तहसील में चोंटी कटने की दूसरी वारदात लोगों में भय व्याप्त


ग्रामीण ले रहे मंदिर भोपा का सहारा


 प्रशासन नहीं है इस वारदात पर गभीर 


दिलीप सेन @ प्रतापगढ़


  जनजाति बाहुल्य क्षेत्र  जिला प्रतापगढ़ के  अंतर्गत गांव सेवना  में एक और महिला की चौंटी कटने की घटना सामने आई मिली जानकारी के अनुसार महिला राजू बाई पति नारायण लाल मीणा मीणा मीणा उम्र 22 वर्ष निवासी सेवना अपने खेत पर काम कर रही थी इसी बीच उसकी चोटी कट गई महिला घर पर आ गई उसका पति जब खेत पर गया तो वहां पर चोंटी कटी हुई देखि पति जब घर आया तो महिला से पूछा की वहां टूटी हुई चोटी किसकी पड़ी है  महिला ने जब अपने सर पर हाथ घुमाया तो उसकी खुद की चोंटी कटी हुई पाई गई उक्त जानकारी 

 गांव में आग की तरफ फैल गई ग्रामपंचायत सरपंच जीवन लाल मीणा उपसरपंच ईश्वर लाल मीणा भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री चुन्नीलाल मीणा गांव के कई प्रतिष्ठित नागरिक घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस को सूचना दी गई मौके पर सालमगढ़ पुलिस आई व घटना का मो का माईना किया गांव में उक्त घटना से दहशत का माहौल बना हुआ है इससे पूर्व बड़वासकलां गांव में 1 दिन पूर्व एक महिला की चोंटी कटी हुई पाई गई वह भी चोंटी कटने की घटना सेअनजान थी  उसके पुत्र ने बताया कि मां आपकी चोंटी  कट कर नीचे पड़ी हुई है इस तरह की घटनाएं राजस्थान वह अन्य राज्यों में हो रही है मगर अरनोद उपखंड में 2 दिन  में दूसरी घटना होना आश्चर्य का विषय है कई लोग इसको देवी प्रकोप मान रहे हैं वह कहीं इसको अंधविश्वास समझ कर घटना  को गंभीरता से नहीं लेकर एक हादसा मान रहे  हैं अगर कीड़ा चोंटी काटता है तो महिला को थोड़ा पता होना  चाहिए मगर ऐसा कुछ नहीं है गांव में लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया वह महिला को देवस्थान पर ले जाया गया ताकि उस को शांति मिले महिला घबराई हुई थी व पत्र कारो को भी जवाब देने की स्थिती मे नही थी  इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में एक प्रश्न चिन्ह खडाकर रही हे    आश्चर्य का विषय बन कर सामने आ रही है ऐसी घटनाएं बुजुर्गों ने पहले कभी नहीं देखी ना कभी सुना है गांव में दहशत  का माहौल है पुलिस अपने स्तर पर जांच में  जुटी हुई है वह वैज्ञानिक के लिए भी यह एक चुनोती है इस घटना का खुलासा होने पर क्षेत्र में शांति का वातावरण बन पायेगा 



घटना के बाद आसपास गांव में भी फैली दहशत



अरनोद उपखंड के अछनेरा  ग्राम पंचायत में व निकटवर्ती सेवना ग्राम पंचायत में 2 दिन में 2 महिलाओं की चोटी कटना एक सोचने  का विषय बन चुका है लगातार दो दिनों से  महिलाओं की चोटी कटने  से आसपास गांव में भी दहशत का माहौल बन चुका है जिसके चलते आसपास गांव में लोगों ने अपने घर के बाहर नींबू मिर्ची नीम के पत्ते व 5 हाथ के पंजे मेहंदी के व 5 हाथ के पंजे कुमकुम से दरवाजे के बाहर लगाए वही ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह से करने से जो बलाये घट रही है वह दूर होती है लेकिन ग्रामीणों का बार-बार एक ही बात पर गौर किए हुए नजर आते हैं कि आखिर चोटी किस कारण कर रही है एक तरफ से देखा जाए तो एक प्रशासन के लिए चुनौती का विषय भी बन चुका है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement