ब्राह्मण समाज करेगा सरदारशहर विधायक शर्मा का जोरदार अभिनंदन
श्रीगंगानगर। रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर श्रीगंगानगर आ रहे विप्र समाज के वरिष्ठ नेता और सरदारशहर विधायक पं. भंवरलाल शर्मा का श्रीगंगानगर के सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा जोरदार स्वागत किया जायेगा। जिसकों लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
गौड़ सभा के पूर्व अध्यक्ष व विप्र समाज के जगदीश गौड़ ने बताया कि ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता और सरदारशहर विधायक पं. भंवरलाल शर्मा अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 29 अक्टूबर रविवार को श्रीगंगानगर पहुंंच रहे हैं ओर इस कार्यक्रम को देखते हुए सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से जी मॉडल टाऊन फस्र्ट (नजदीक यूआईटी रोड, सरकारी अस्पताल के सामने) पर एक विशाल अभिनंदन समारोह का आयोजन 29 अक्टूबर रविवार सुबह 9 बजे किया जा रहा हैं।
जिसमें सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा सरदारशहर विधायक पं. भंवरलाल शर्मा का अभिनंदन किया जायेगा। वहीं विप्र समाज के प्रवीण गौड़ ने बताया कि सरदारशहर विधायक पं. भंवरलाल शर्मा के अभिनंदन समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं और समाजबंधू कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं। वहीं इस कार्यक्रम में सर्व ब्राह्मण समाज बंधूओं को आमंत्रित किया गया हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे