हनुमानगढ़ । रावतसर में वार्ड नं 13 में पुलिस स्टेशन के सामने वाली गली में स्थित चाणक्य कोचिंग क्लासेज तथा द साइंस कॉलेज क्लासेज रावतसर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को दोपहर 2 बजे राजस्थानी भाषा पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
द साइंस कोचिंग क्लासेज के प्रबंधक मुकेश शर्मा ने बताया कि राजस्थानी भाषा मान्यता समिति के जिला प्रचार मंत्री हरीश हैरी विद्यार्थियों के समक्ष राजस्थानी भाषा पर केंद्रित कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
गौरतलब है कि विभिन्न् संगठनों द्वारा राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने हेतु लंबे समय से आंदोलन चलाया जा रहा है परन्तु करोड़ों लोगों की मातृ भाषा राजस्थानी अब तक आठवीं सूची में शामिल नहीं हो पाई है जिसके कारण करोड़ों राजस्थानियों की जुबान पर ताला लगा हुआ है।
इस अवसर पर व्याख्याता सुभाष सोनी,राजू सारसर राज,मुरारी लाल,सुरेंद्र शर्मा,राजेंद्र,महेंद्र,रामलाल जोशी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे