श्रीगंगानगर ।समेजाकोठी श्रीकृष्ण गौशाला में गोपाष्टमी का पर्व मनाया


समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा)भारत देश में विभिन्न प्रकार  के त्यौहार मनाये जाते हैं जो हमारी संस्कृति की पहचान बताते हैं।उन्ही त्यौहारों में से एक त्यौहार गऊ माता के असिस्तत्व को लेकर गोपाष्टमी पर्व हैं।

गाय को हमारे  देश में माता के समान माना जाता हैं।आज समेजा की श्रीकृष्ण गौशाला में गोपाष्टमी का पर्व बड़ी उत्सुकता के साथ मनाया गया।गोपाष्टमी पर गौशाला में विधिवत रूप से मंत्रोंचारण कर गऊ माता की पूजा की गई।जिसमें गऊ के माथे पर तिलक लगाकर मिष्ठान खिलाया गया।


सुअवसर पर गौशाला में सेवा भाव लेकर पंचायत समिति रायसिहनगर के उपप्रधान भवानी सिह धबाई,बीजेपी देहात मण्डल के उपाध्यक्ष रघुवीर सिह,गौशाला समिति प्रबंधक सुभाष सुथार,किसान नेता गोपालराम सहारण,श्रीमति दूर्गा स्वामी,पूर्व सरपंच हेतराम नायक,विद्यासागर तनेजा,रामरत्न स्नामी,गोविन्द राठौड़,सरपंच राजपाल सिह,जलदाय कर्मचारी कुम्भाराम स्वामी,पंडित महावीर शर्मा आदि गणमान्य नागरिक पंहुचे।सभी ने गौ हित में सदैव तत्पर रहने की शपथ ली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ