श्रीगंगानगर। (गोविंद गोयल) स्वच्छ गंगानगर-क्लीन गंगानगर के तहत दीपावली पर्व पर वार्डो में बेहतर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने वालें सफाई निरीक्षकों को श्रीगंगानगर स्थापना दिवस पर भाजपा जिलाउपाध्यक्ष प्रहलादराय टाक स्वच्छता पुरस्कार से सम्मानित करेगें।
वहीं टाक ने बताया उन्होंने गत दिनों अपनी टीम के साथ जाकर वार्डों में सफाई व्यवस्था का सर्वे कर जायजा लिया था, जिसमें कई वार्डों को बेहतर साफ-सफाई के लिये चिन्हित किया गया हैं। जिनकी घोषणा श्रीगंगानगर स्थापना दिवस पर गंगासिंह चौक पर होने वाले कार्यक्रम में की जायेगी। इस दौरान मौके पर सफाई निरीक्षकों को भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रहलादराय टाक व जिला कलक्टर ज्ञानाराम स्वच्छता पुरस्कार देकर सम्मानित करेगें।
गौरतलब हैं कि भाजपा जिलाउपाध्यक्ष प्रहलादराय टाक ने स्वच्छ गंगानगर-क्लीन गंगानगर के तहत शहरभर में सफाई अभियान चलाया हुआ है। दीपावली पर्व पर वार्डों में बेहतर साफ-सफाई कराने वाले निरीक्षकों को सम्मानित करने का एक अनूठा प्रयास भी किया हैं। जिसके तहत अब इन निरीक्षकों को सम्मानित किया जायेगा। तीन वार्डों को बेहतर सफाई के तहत चुना गया हैं।
उधर जिस बस अड्डे से सफाई अभियान की शुरुआत प्रहलाद राय टाक ने जिला कलक्टर की मौजूदगी मेँ की थी, वहां स्थिति पहले की तरह हो गई है। वही गंदगी है और वैसे ही सब लोग खुले मेँ पेशाब करते हैं। ना तो आम आदमी को इस बात की समझ है कि ऐसा नहीं करना चाहिए और ना बस अड्डा प्रशासन को इस बात की फिक्र है कि वे लोगों को रोकें या जुर्माना लगाएं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे