श्रीगंगानगर। पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज,संदिग्ध चोरों की फ़ोटो जारी


श्रीगंगानगर।(गोविंद गोयल) सदर बाजार की चार दुकानों सहित 6 दुकानों पर हुई चोरी के संबंध मेँ पुलिस ने कुछ फोटो जारी किए हैं। ये फोटो पहचान नामक दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से लिए गए हैं। फुटेज मेँ कुल तीन युवक दिखाई दे रहे हैं । पुलिस आज दोपहर को यहाँ से फुटेज ले गई थी। उसके बाद इनके प्रिंट ले फोटो जारी किए गए। 6 दुकानों मेँ से केवल इसी दुकान मेँ फुटेज मिल पाये। 


कहीं किसी दुकान का कैमरा चल नहीं रहा था और कहीं किसी दूसरी दुकान का कैमरा उस रेंज मेँ नहीं था जिधर से चोर आए गए। हालांकि पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है, लेकिन उसे चिंता जरूर हुई है। क्योंकि यह घटना कोतवाली के बिलकुल निकट हुई।


 रात को पुलिस गश्त भी रहती है और चौकीदार भी होता है। संभव है पुलिस उस चौकीदार से भी कुछ जानकारी ले, पूछताछ करे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ