Advertisement

Advertisement

चुनावो में चाहिए दलित, समारोह में नही नागवार



कहने को बायतू राजकीय महाविधालय में मंगलवार को सत्तापक्ष के नेताओं ने लोकार्पण किया। लेकिन असल में इस कार्यक्रम को सियासी नजरिए से देखा जाए तो ये केवल विवादों में घिरा रहा ! 


बाड़मेर के बायतू राजकीय कॉलेज में हुए छात्र संघ चुनावों के बाद मंगलवार को छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ ! इस दौरान कार्यालय का उद्घाटन राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, बाड़मेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व बायतु विधायक कैलाश चौधरी सहित प्रदेश बीजेपी सन्गठन के कई नेताओ की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित हुआ !


दरअसल इस कार्यक्रम को तय किया गया था उस दौरान तैयार किए गए आमंत्रित पत्र में एक दलित जन प्रतिनिधि का नाम दर्शाया गया था तो कुछ दिन बाद उस नाम को हटवा दिया गया !

जिसके बाद स्थानीय दलित खेमे में लगातार रोष देखा जा रहा था !

मंगलवार को स्थानीय कॉलेज परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम में भी वो ही देखा गया जो बीते दो दिन से कस्बे सहित बायतू की राजनीती में जो चर्चाए चल रही थी !
सूत्रो की माने तो छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में दलित वर्ग की उपेक्षा की गई जिससे बायतू छात्र दलित वर्ग में रोष देखा जा रहा है ! हालाँकि बताया जा रहा है कि आयोजित कार्यक्रम में दलित समाज से बाड़मेर जिले से कोई बड़े दलित नेता को मंच पर नही देखा गया ! साथ ही दो दिन पुर्व उद्घाटन समारोह के निमन्त्रण पत्र में एबीवीपी के जिला संघठन प्रमुख गिरधारी राम सेजु का नाम था जिससे काटा गया उसकी नराजगी को देखते हुए मंगलवार को कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम से दलित वर्ग के जनप्रतिनिधि कार्यक्रम से किनारा करते देखे गए ! अब राजनीती गलियारों से सवाल उठ रहे है कि तय किए गए कार्यक्रम में आखिर अंत में नाम काटने के पीछे क्या कारण था !




पिछले वर्ष भी दलित वर्ग ने जताई थी नराजगी

उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी  बीजेपी दलित वर्ग के बायतु विधानसभा के नेताओ ने प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर संगठन को इस्तीफे दिए थे ! जिसके बाद लगातार दलित नेताओ में बीजेपी से मोहभंग होने की खबरे आई ! अब आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए साफ़ जाहिर होता है कि बायतू क्षेत्र में दलित वर्ग की इस नराजगी से भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है !

अपुष्टसूत्र.....!!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement