Advertisement

Advertisement

श्रीगंगानगर। आज तक चोर नहीं पकड़े तो कल होगी बैठक-गुप्ता


श्रीगंगानगर।(गोविंद गोयल) सदर बाजार की चार दुकानों सहित बाजार की छः दुकानों चोरी करने वालों को पकड़ने के लिए पुलिस अपनी पूरी कोशिश कर रही है। इसके बावजूद अगर कल तक पुलिस किसी चोर को नहीं पकड़ती तो फिर परसों सोमवार को बाजार वालों की मीटिंग बुलाई जाएगी। मीटिंग मेँ जो निर्णय होगा, वही किया जाएगा। 


ये कहना है संयुक्त व्यापर मण्डल के अध्यक्ष और सदर बाजार के प्रमुख कारोबारी तरसेम गुप्ता का। श्री गुप्ता ने बताया कि दोपहर को वे व्यापरियों के साथ पुलिस वालों से मिले थे। पुलिस आस पास की दुकानों के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देख रही है। और भी सुराग लगाने की कोशिश मेँ है। उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। 


इस बीच पुलिस पहचान नमक दुकान मेँ लगे सीसीटीवी कैमरे से काफी फुटेज लेकर गई है। इस कैमरे मेँ तीन व्यक्ति चोरी करते साफ दिखाई दे रहे हैं। वे नए नोटों की माला लेकर जाते दीखते हैं। एक व्यक्ति दो दूसरी बार आता है और वहां रखी माला ले जाता है। कोशिश के बाद वे पहचान मेँ भी आ सकते हैं। 


दुकानदार को शक है कि ये 25 अक्टूबर को भी दुकान मेँ आए थे। 


पुलिस एसआई ज्योति, एएसआई लालबहादुर, जय कुमार भादू  सहित अनेक पुलिस कर्मियों ने कैमरे की फुटेज देखी। दुकानों की छतों पर फेंका गया सामान पुलिस अपने साथ ले गई। दोपहर तक तो पुलिस अपना काम करती ररही। उसके बाद सब दुकानदार अपने काम मेँ लग गए। किसने कितना नुकसान बताया, यह पता नहीं चला है। [ फोटो-पहचान दुकान के अंदर सीसीटीवी कैमरे  की फुटेज देखते पुलिस अधिकारी]

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement