Advertisement

Advertisement

श्रीगंगानगर -मौत का खौफ,हर गली में सांडों का आतंक


गजसिंहपुर  ( सुरेन्द्र गौड़ / प्रेस फोटो ग्राफर फ़तेह सागर  ) गजसिंहपुर में हर तरफ आवारा़ सांडो के कारण मौत का खौफ हर राह चलते राहगीर के चेहरे पर साफ देखा जा सकता है । गजसिंहपुर का हाल यह है की हर गली चौराहे पर हिंसक सांड और गोवंश  दिखाई देते है । यह पशुओं के झुंड न केवल राहगीरों के लिए मौत के रुप में खड़े मिलते है बल्कि आने जाने वाले राहगीरों लिए भी किसी आफत से कम नही है ।


इतना ही नही आए दिन किसी न किसी चौराहे पर इन सांडो का दंगल न केवल वाहनों को नुकसान पहुँचता है  वहीं लोगों के सामान को भी भारी नुकसान पहुँचता है । इस वक्त नागरिकों के भी इनकी चपेट में आने का अंदेशा बना रहता है ।

कई बार लोग इनकी चपेट में आने से घायल भी हो चुकी है ।

दो गौशाला  फ़िर भी सैंकङो पशु सड़क पर 

गजसिंहपुर में  निसहाय गोवंश की सार संभाल के लिए दो गौशाला है  किंतु दोनों गौशालाओं द्वारा सम्भाले जा रहे गोवंश से कई गुणा ज्यादा संख्या में पशु गजसिंहपुर  की सड़को और गलियों में घूमते देखे जा सकते है ।


हालांकि पालिका अध्यक्ष पृथ्वी राज़ , उपाध्यक्ष गौरव सोनी ने इस सांडो और आवारा गोवंश रूपी खतरे से निपटने के लिए नागरिकों की दो बार बैठक बुलाई । किंतु अधिकतर नागरिक इस बैठक से कन्नी काट गये । पालिका उपाध्यक्ष गौरव सोनी ने कहा की नागरिकों के सहयोग के बिना इस समस्या से निजात नही पाई  जा सकती ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement