Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़ : सड़क दर्घटना में दो युवकों की मौत


भादरा।(माहिपाल शर्मा) मंगलवार की रात्रि भिरानी पुलिस थाने के सामने एक ट्रक्टर ट्राली व मोटरसाइकल  की भिड़ंत में दो  युवकों की मौत हो गईं।।  

शेरदा निवासी इंदरचंद शर्मा गांव के मांगे राण के साथ अपनी मोटरसाइकल पर  भादरा से शेरड्रा जा रहे थे। भिरानी पुलिस थाने के निकट मोटरसाइकल ट्रेक्टर ट्राली से जा टकराई। मांगे राम खण्डेलवाल की मौके पर मोत हो गई तथा इंदरचंद को इलाज के लिए हिसार ले जते  वक्त रास्ते मे मोत हो गई।

शवो को राजकीय चिकित्सालय भादरा ने लाया गया। राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों की हड़ताल के चलते शवो का पोस्टमार्टम हिसार में करवाया जा सकता है।
म्रतक इंदरचंद शर्मा शेरडा के पूर्व सरपंच लीलाधर शर्मा के पुत्र है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement