श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम ने कहा कि नशे जैसी बुराई को खत्म करने के लिये कानूनी कार्यवाही के साथ-साथ नशा एक बुरी चीज है, का संदेश जन जागरूकता के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना चाहिए।
जिला कलक्टर बुधवार को कलैक्ट्रेट सभाहॉल में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में श्रम विभाग आरएसएलडीसी की प्रगति धीमी है। इस संबंध में उच्च स्तरीय अधिकारियों को लिखा जायेगा। उन्होंने कहा कि 2-3 विभागों की प्रगति कमजोर रहने से पूरे जिले की रैंकिंग पर असर पड़ता है। उन्होंने श्रम विभाग को निर्देशित किया कि आगामी बैठक में श्रमिक पंजीयन योजना की पूर्ण प्रगति लेकर आयें। श्रम विभाग में लगभग 50 हजार आवेदन अभी ऑनलाईन किये जाने है। जिला कलक्टर ने इस बात को गंभीरता से लिया तथा ऑनलाईन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने एम्बुलेंस 108 व 104 पूर्ण रूप से सही होने का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभ्यिन के दो चरण सफल होने के बाद तीसरे चरण में 1039 कार्य स्वीकृत किये गये है, जिन्हें निर्धारित अवधि में पूरा किया जायेगा।
पेयजल विभाग द्वारा पेयजल परियोजनाओं के सुदृढ़ीकरण एवं निर्माण व विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आमजन के स्वास्थ्य से विकास कार्य जुड़ा होने के कारण इसमें किसी तरह की देरी नही होनी चाहिए। सूरतगढ़ से अनूपगढ़ सड़क मार्ग निर्माण स्थल से विधुत लाईन शिफ्टिंग के लिये जारी की गई राशि का सदुपयोग करने के निर्देश दिये गये। जिला कलक्टर ने शहर में संचालित सीवरेज लाईन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कार्यकारी ऐजेंसी में अधिक अनुभव वाले कार्मिकों को लगाया जाये। पशुपालन विभाग द्वारा ब्लॉक स्तर व ग्राम स्तर पर गठित स्वास्थ्य समितियों की नियमित बैठक करने तथा अब तक कितनी बैठक हुई, की सूचना आगामी बैठक में देनी होगी।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा हुई तथा स्वीकृत कार्यों को तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये। जिले में शौचालय निर्माण , प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राजश्री योजना की समीक्षा की गई। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणा के कार्यों की समीक्षा हुई, जो संतोषप्रद है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे