Advertisement

Advertisement

शहीद उधम सिंह स्कूल ने किया बौद्धिक विकास व समाज सेवा शिविर का आयोजन


समेजा कोठी।(सतवीर सिह) शहीद ऊधम सिह उच्च माध्यमिक विद्यालय व चिल्ड्रन एकेडमी समेजा कोठी के तत्वाधान में बालकों के सर्वागींण विकास हेतु समाज सेवा व बौद्धिक विकास के शिवर का आयोजन किया जा रहा हैं।

जिसका नेतृत्व प्रधानाचार्य मनोज शर्मा कर रहे हैं।शिवरलके दौरान छात्र-छात्रों ने समाज सेवा की कार्य करते हुये सहकारी समिति परिसर,थाना परिसर,गुरूद्वारा परिसर,मन्दिर परिसर,जलदाय विभाग परिसर व कुछ मुख्य मार्गों पर सफाई का कार्य किया।


बालकों के शारीरिक विकास हेतु कुछ खेल करवाये जा रहे हैं।छात्र सभी गतिविधियों में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज शर्मा बालको का मार्ग दर्शन करते हुये बच्चों को बता रहे हैं की समाजपयोगी कार्य करने से जीवन में समाज सेवा करने की भावना पनपती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement