हम अपने शरीर के प्रति बहुत सचेत रहते है हम अपने शरीर की बहुत केयर करते है लेकिन क्या आपको पता है शरीर की रोचक जानकारी के बारे में हम आपको बताते है |
१.हमारे शरीर से जो पसीना निकलता है उसमे से बदबू आती है लेकिन सच तो ये है हमारे पसीने में बदबू नही आती ये तो सिर्फ बेक्टीरिया के कारण आती है |
२.कोई भी व्यक्ति अपनी जिन्दगी में पृथ्वी के ५ बार चक्कर लगा सकता है |
३.बिल्ली जिससे महिला सबसे ज्यादा डरती है इसके पालने से हार्ट अटैक कम हो जाता है |
४.हमारी बीच वाली ऊँगली का नाख़ून सबसे तेज जल्दी बढता है |
५. कहा जाता है शराब पीने के बाद आदमी की बक छुट जाती हसी जिसकी वजह से जायद बोलता है वास्तव में होता ये है शराब पीने से आदमी का दिमाग पर कंट्रोल नही रहता है जिसकी वजह से ज्यादा वोल्टा है |
६. कोई भी इन्सान आँखों को बंद किये बिना नही छिकता |
source bigpage
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे