Advertisement

Advertisement

‘बेटियां अनमोल है‘ संदेश की ज्योत जलाएंगे नए डेप रक्षक: डॉ. अरूण कुमार

 जिला एवं ब्लॉक स्तर पर दिया गया संवाद कार्यक्रम का प्रशिक्षण
हनुमानगढ़ प्रदेश में डॉटर्स आर प्रीशियसजन-जागरूकता अभियान के तहत् बुधवार को जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित डेप-2 प्रशिक्षण में 350 से अधिक डेप रक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में नए डेप रक्षकों को ऑडियो-वीडियो युक्त प्रेजेंटेशन के माध्यम से बेटियां अनमोल है एवं पीसीपीएनडीटी अधिनियम की विस्तार से जानकारियां दीं गई। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत डेप रक्षक 24 जनवरी को जिले की शिक्षण संस्थाओं में आयोजित डॉटर्स आर प्रीशियस अभियान में जनजागरूकता विकसित करेंगे। 


सीएमएचओ डॉ. अरूण कुमार ने बताया कि प्रदेश में गिरते लिंगानुपात को नियंत्रित करने एवं इसमें बढ़ोतरी लाने में पीसीपीएनडीटी की प्रभावी क्रियान्विति के साथ ही जन-जन में बेटियों के महत्व एवं जीवन के लिए उनकी अनिवार्यता की जानकारी देना भी बहुत महत्वपूर्ण है। इसके लिए आज जिला एवं ब्लॉक स्तर पर डॉटर्स आर प्रीसियस कार्यक्रम की जानकारी दी गई


 तथा 350 से अधिक वालंटियर तथा डेप रक्षकों को अभियान से जोड़कर उन्हें प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने बताया कि यह डेप रक्षक 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शिक्षण संस्थाओं में युवाओं के बीच जाकर डॉटर्स आर प्रीशियससंदेश की ज्योत जलाएंगे। 


डीपीएम रचना चौधरी ने डेप रक्षकों को प्रशिक्षण देते हुए समाज में बेटी-बेटी के अंतर, भू्रण लिंग का रूझान, अमीर-गरीब में अंतर, लिंगानुपात में गिरावट ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में अंतर, बेटा-बेटियों की सुरक्षा में इत्यादि को सटीक उदाहरणों से मिथ्या सिद्ध किया। 


उन्होंने पीसीपीएनडीटी अधिनियम के प्रावधानों, जनसमुदाय में गहरी जड़े जमा चुकी बेटा-बेटियों के बीच सोच में बदलाव लाने का संदेश घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को पब्लिक स्पीकिंग व कम्युनिकेशन स्किल के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया। विभिन्न मार्मिक वीडियो लघु फिल्में दिखाकर भू्रण हत्या के दौरान गर्भस्थ शिशु की अपील का सजीव प्रस्तुतिकरण कर आत्मझोर कर दिया। प्रशिक्षण में शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक, विभिन्न इलैक्ट्रोनिक व प्रिण्ट मीडिया के प्रतिनिधि, युवा तथा विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि विगत् 17 नवम्बर 2017 को भी हनुमानगढ़ के 38 शिक्षण संस्थानों पर कार्यक्रम कर 9639 युवाओं को जानकारी दी गई थी और बीकानेर सम्भाग में हनुमानगढ़ प्रथम स्थान पर रहा था। 


इन्होंने दी ट्रेनिंग
हनुमानगढ़ ब्लॉक में एएनएम ट्रेनिंग सैण्टर में डीपीएम रचना चौधरी, एनयूएचएम कंसलटेंट जितेन्द्रसिंह राठौड़ एवं पीसीपीएनडीटी कॉडिनेटर महमूद खान, भादरा सीएचसी मीटिंग हाल में में डीएनओ सुदेश कुमार जांगिड़, नोहर सीएचसी मीटिंग हाल में पीपीएम कॉडिनेटर बलविन्द्र सिंह, संगरिया पंचायत समिति हाल में एपियोडेमोलॉजिस्ट डॉ. सुरेश चौधरीव डीएसी संदीप बिश्नोई, टिब्बी सीएचसी के मीटिंग हाल में एपियोडेमोलॉजिस्ट डॉ. सुरेश चौधरी, रावतसर सीएचसी मीटिंग हाल में एसओ करीना चौधरी तथा पीलीबंगा सीएचसी के मीटिंग हाल में सीनियर असिस्टेंट कुलदीप चौहान ने ट्रेनिंग दी। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement