Advertisement

Advertisement

लाइव म्यूजिक प्रोग्राम ने समां बांधा



आरडी बर्मन फैंस क्लब का शानदार आयोजन

श्रीगंगानगर ।नववर्ष, लोहिडी और मकर संक्रांति के पावन मौके पर आरडी बर्मन फैंस क्लब की ओर से आज अरोड़वंश पब्लिक स्कूल में संगीत संध्या का आयोजन किया गया ।इस लाइव म्यूजिक प्रोग्राम में क्षेत्र के उभरते गाय कलाकारों व शौकिया गाने और वाद्य यंत्र बजाने के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियों से इस आयोजन को यादगार बना दिया ।



 लगभग तीन घंटे चले इस प्रोग्राम में गायिका शालू मिड्ढा , दिव्या हर्ष,गायक अभिनव नागपाल,वीरपाल, ललित डोडाराजरमन,सुनिधि,गायक सतीश सहानी,आर्किटेक्चर रूपम खुंगर, गौरव बहल, मनोज आर्य और गायक विशू ने प्रस्तुतियां दीं। डॉ. सविता लालगढिया की अंगुलियां इलैक्ट्रिक गिटार पर थिरकी तो लाइव म्यूजिक के शौकिन उपस्थित श्रोता झूम उठे। क्लब के अध्यक्ष शैलेंदर सिंह शैली ने अपने म्यूजिकल बाक्स के एक एक वाद्य यंत्र का इस्तेमाल कर परक्शन म्यूजिक पर अपनी जबरदस्त पकड होने की कला दिखाई । बालीवुड की जबर्दस्त हिट फिल्म खलनायक के गीत चौली के पीछे क्या है....esa ढोल का रिदम बजाकर नाम कमा चुके बीकानेर के चांद सुलेमान ने इस आयोजन में हमेशा की तरह ड्रम की तालों से अपनी छाप छोडी ।



 इसी तरह बीकानेर के ही ताहिर ने कांगो पर अपना अद्भुत कमाल दिखाया । बालीवुड बादशाह अमिताभ बच्चन  के साथ वर्ल्ड टूर कर

चुके और उनकी फिल्म पीकू में एक गीत के म्यूजिक अरेंजर रहे ताहिर भाई इन दिनों अमिताभ बच्चन की आने वाली एक और फिल्म के गीतों में म्यूजिक अरेंजर के काम से जुड़े हुए हैं। सदाबहार गायक कलाकार व संगीतकार मनोज आर्य ने इस प्रोग्राम में जहां बेस गिटार व आर्गन को संभाला वहीं शैलेंदरसिंह के साथ और फिर एकल गीत सुनाए । इस आयोजन की खास बात रही कि इसमें म्यूजिक अरेंज को श्रीगंगानगर के उभरते युवा संगीतकार 17 वर्षीय धीरज भारती ने लीड किया । संगीत के कद्रदानों ने धीरज का उत्साह बढाया,वहीं नवाजिशों से नवाजा

 इस संध्या के मुख्य आकर्षण धुरी(पंजाब) से आए पिंटू रहे, जिन्होंने सैक्सोफोन पर शानदार धुनें पेश कीं।पेश से कृषि औजार निर्माण व्यवसायी मिंटू देवगन ने सैक्सोफोन पर आधारित फिल्मी गीतों की तान बिखेरी

तो श्रोता मदमस्त हो गए। मेहमान -ए-खसूसी संजय महिपाल यूआईटी अध्यक्ष और प्रलाहद टाक भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रहे ।संजय महिपाल ने इक ॠतु आए इक ॠतु जाए.... गीत सुनाया। श्री टाक ने कहा कि इस तरह लाइव म्यूजिक के कार्यक्रमों के आयोजनों से श्रीगंगानगर में अब गीत- संगीत के क्षेत्र में अनेक प्रतिभाएं उभर के सामने आ रही हैं।



 अरोड़वंश ट्रस्ट के अध्यक्ष कपिल असीजा, रिटायर्ड टाऊन प्लानर सुरजीत सिंह अटवाल, लायंस क्लब के विमल बिहाणी, वरिष्ठ अधिवक्ता मंजू पांडे, डा. सविता लालगढिया, प्रेम चुघ, पार्षद अशोक मेठिया ,कृषि विज्ञानी डा. ओ पी वैश्य, संदीप अनेजा , रवि कटारिया, भाजपा नेता, अमित चलाना, क्लब के सचिव रोहित जोरा, सह सचिव आशीष अरोडा, डा कुसुम जैन, संजय शर्मा, भूपेंदर,रोडवेज के रिटायर्ड अधिकारी मूलचंद चौधरी, पार्षद लता चौधरी बहुत से गणमान्य लोगों ने इस कार्यक्रम का आनंद लिया । मंच संचालन ललित डोडा ने किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement