Advertisement

Advertisement

समस्या का समाधान समय पर करने से रैंकिंग में होगी बढ़ोतरी

विकास कार्यों में विलम्ब नही होना चाहिएः- जिला कलक्टर
 जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम ने कहा कि हैल्पलाईन 181 में दर्ज प्रकरणों को निर्धारित अवधि से पूर्व निस्पादित करें, जिससे जिले की राज्य स्तर पर रैंकिंग में सुधार होगा।    जिला कलक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाहॉल में आयोजित जिला स्तरीय बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने बताया कि सरकार के जनसुनवाई के महत्वपूर्ण प्लेटफार्म 181 में एलवन स्तर पर जिला परिषद के 370, ग्रामीण विकास के 253, स्थानीय निकायों के 154, विधुत के 73, पेयजल के 38, जलसंसाधन के 65, सार्वजनिक निर्माण विभाग के 183, जिला रसद विभाग के 75, राजस्व के 90 तथा पुलिस विभाग के 42 प्रकरण लम्बित है। एलटू स्तर पर राजस्व के 25, पीडब्ल्यूडी के 55, रसद के 63 तथा पुलिस विभाग के 18 प्रकरण लम्बित है, जिन्हें तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिये है।




   जिला कलक्टर ने कहा कि पेंशन, नरेगा तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली में शत-प्रतिशत सीडिंग का कार्य किया जाये। अन्नपूर्णा भंडारों में भी सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। प्रधानमंत्रा आवास योजना में शेष 400 कार्यों की स्वीकृतियां जारी करने के निर्देश दिये गये। राजस्थान आजीविका कौशल के तहत 7200 युवाओं को प्रशिक्षण दियागया, जिनमें से 1756 को रोजगार उपलब्ध करवाया गया। जिला कलक्टर ने प्रशिक्षित युवाओं को शत-प्रतिशत रोजगार प्रदान करने के निर्देश दिये।   बैठक में श्रमिक पंजीयन योजना के तहत 14800 प्रार्थना पत्रा शेष है, जिन्हें शत-प्रतिशत ऑनलाईन करने के निर्देश दिये गये। साथ ही पात्रा परिवारों को प्राप्त राशि का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। जिला कलक्टर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को गांव भौमपुरा व बगीचा के निवासियों को ग्राम पंचायत की सीमाओं की समस्या तथा इसी प्रकार विजयनगर क्षेत्रा के गांव जो सूरतगढ़ पंचायत समिति की सरहद पर है, की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये।   



जिला कलक्टर ने कहा कि आरयूआईडीपी यह सुनिश्चित करें कि जहां कार्य किया जाता है, कार्यस्थल से मलबा व मिट्टी तत्काल उठायें। शहर में गंदे पानी की निकासी सही तरीके से हो, इसके लिये मुख्य नालों की सफाई करवाई जायेगी। दूसरी एसटीपी लगभग पूर्ण हो चुकी है। तीसरी एसटीपी का कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। जनता जल योजना में 84 परियोजनाओं पर सुदृढ़ीकरण का कार्य चल रहा है, जिनमें से 34 परियोजनाओं पर कार्य पूर्ण हो चुका है।  जिला कलक्टर ने कहा कि इस क्षेत्रा में उर्वरकों की कोई कमी नही है। चार रैक यूरिया के ओर प्राप्त हुए है, जो अनूपगढ़ व सूरतगढ़ क्षेत्रा में जायेंगे। उन्होंने कृषि अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसान को सही समय पर उर्वरक मिलने चाहिए। जिला कलक्टर ने विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही यूसी व सीसी में देरी न करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि बीएडीपी में देरी करने से राशि में कटौती हो सकती है।



  बैठक में एडीएम सर्तकता श्री वीरेन्द्र कुमार वर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री विश्राम मीणा, नगरपरिषद आयुक्त सुनीता चौधरी, न्यास सचिव श्री कैलाशचंद शर्मा, एसडीएम श्री यशपाल आहूजा, सीओ पुलिस श्री तुलसीदास पुरोहित, पेयजल के अधीक्षण अभियंता श्री ताराचंद कुलदीप, कृषि अधिकारी डॉ. मिलिन्द सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। (फोटो सहित)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement