अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति जिला शाखा की बैठक

हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित दुर्गा मंदिर धर्मशाला में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति जिला शाखा की बैठक  कृषि पर्यवेक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अमर सिंह सहारण की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए सयुंक्त संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष पतराम भाम्भू ने बताया कि राज्य सरकार के कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से सांतवें वेतन आयोग के समस्त परिलाभ न देने व सातवें वेतन आयोग की  अनुसूची डी में कर्मचारियों की वेतन कटौती के विरोध स्वरूप  22, 23 व 24 जनवरी को सामुहिक अवकाश रखने का निर्णय प्रदेश नेतृत्व द्वारा लिया गया है।



 बैठक में  सामूहिक अवकाश कार्यक्रम को हनुमानगढ़ जिले में सफल  करने  पर चर्चा की गयी । बैठक मौजूद संघर्ष समिति के घटक दलों  के समस्त कर्मचारियों को 22, 23 व 24 जनवरी को सामूहिक अवकाश लेकर विरोध जताने हेतु तन मन धन से सहयोग करने का आह्वान किया गया।



 बैठक में जिला संयोजक पतराम भांभू, सह संयोजक अशोक कुमार भोबिया, पटवार संघ जिलाध्यक्ष अनिल बिश्रोई, कृषि पर्यवेक्षक संघ जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद दूधवाल, शिक्षक संघ प्रगतिशील जिलाध्यक्ष रामलुभाया तिन्ना , तहसील संयोजक प्रेमकुमार, विशाल खत्री, रामनाथ शर्मा,शिक्षक संघ शेखावत के तहसील अध्यक्ष गुरदास सिंह ,गुलशन कुमार आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ