Advertisement

Advertisement

भवन निर्माण सह निर्माण मिस्त्री मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर घेराव व ज्ञापन

हनुमानगढ़ । भवन निर्माण सह निर्माण मिस्त्री मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर राजस्थान निर्माण मजदूर यूनियन सीटू दोबारा सीटू जिला सचिव कामरेड बलदेव सिंह मक्कासर के नेतृत्व में सोमवार को पंचायत समिति कार्यालय का घेराव कर विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में सीटू जिला सचिव बलदेव मक्कासर ने बताया कि आपके विभाग द्वारा निर्माण एवं सह निर्माण के तहत पंजीकरण किया जाता है जिसकी लगातार मजदूरों व मिस्त्रियों के पंजीकरण में देरी होती है और 1 सप्ताह के अंदर पंजीकरण कार्ड जारी कर दिया जाता है





 शुभ शक्ति योजना एवं छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत मिलने वाली सुविधाओं से श्रमिक वंचित रह जाते हैं क्योंकि देरी होने के कारण श्रमिक लगातार विभाग के चक्कर लगाकर मजबूर होकर बैठ जाते हैं जोकि पंचायत समिति के दायरे में हजारों मजदूर कार्यरत कार्यरत हैं उन्होंने बताया कि शुभ शक्ति योजना के तहत लड़की को ₹55000 जो मिलता है उसमें राज पत्रिका अधिकारी के हस्ताक्षर में मोहर ID प्रूफ मांगा था उसकी शर्त हटा दी गई पर आपके विभाग में महक जारी है इसे तुरंत प्रभाव से हटाया जाए ताकि श्रमिकों को योजना का लाभ मिल सके। 





उन्होंने कहा कि राजस्थान भवन निर्माण मजदूर यूनियन जो रजिस्ट्रेशन है जिस की मोहर लगाकर फॉर्म जमा हुए हैं आपके विभाग द्वारा आपत्ति लगाकर उन फार्मों को वापिस भेजा जा रहा है जो बिल्कुल सही नहीं है यूनियन सदस्यों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सड़कों की विभिन्न समस्याओं का जल्दी समाधान नहीं किया गया तो भवन निर्माण मिस्त्री और मजदूर यूनियन को संघर्ष को और अगर करना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग की होगी। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में कामरेड बहादुर सिंह चौहान मनदीप सिंह देवकरण राजेंद्र कुमार भगवानाराम साहबराम अमृतपाल गुरदीप सिंह संदीप कुमार सोहनलाल नक्षत्र सिंह ताराचंद जाकिर हुसैन बूटा सिंह आदि मौजूद थे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement