Advertisement

Advertisement

व्यापार महासंघ के सहयोग में10 दिवसीय नि:शुुल्क आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर आयोजित,1855 लोगों ने लिया लाभ


जयपुर।(आनन्द प्रकाश वर्मा@सांभर लेक) कस्बे की न्यू कॉलोनी स्थित अग्रवाल पंचायत भवन पर आयुर्वेद विभाग राजस्थान सरकार द्वारा विशिष्ठ संगठन योजनान्तर्गत व फुलेरा व्यापार महासंघ के सहयोग से 10 दिवसीय नि:शुल्क अर्श भगन्दर आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर का समापन समारोह पूर्वक मनाया गया।





 इस समारोह की अध्यक्षता व्यापार महासंघ अध्यक्ष अशोक सोनी ने की मुख्य अतिथि पालिका उपाध्यक्ष संजय पारीक थे वही विशिष्ठ अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष मनोज आहुजा,व्यवसायी सौभागमल रांवका, शिविर प्रभारी डा. श्याम लाल सुरोलिया, डा.सीताराम शर्मा, डा.सुरेश स्वामी, श्रीराम अग्रवाल, डा. रेखा भारद्वाज, राजकुमार गुप्ता, निर्मल शर्मा, डा. तरूण  प्रमाणिक रहे। समारोह के प्रारभ में व्यापार महासंघ की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। मंच संचालन चिरपरिचित अन्दाज में व्यापार मण्डल प्रवक्ता शैलेन्द्र शर्मा के द्वारा किया गया।




 शिविर प्रभारी डा. श्यामलाल सुरोलिया ने बताया इस शिविर के अन्तर्गत दस दिनों में 1855 मरीजों की ओपीडी रही और सैकडो मरीजों के सफल ओपरेशन किये गये। व्यापार महासंघ अध्यक्ष अशोक सोनी ने कहा कि इस तरह की जनकल्याणकारी योजनाओं को हम प्रतिवर्ष लगाने की कोशिश करेगे।





*समापन समारोह पर यह रहे उपस्थित*
इस 10 दिवसीय आयुर्वेदिक शिविर के समापन कार्यक्रम के मौके पर पार्षद रतनराजौरा, पंकज शर्मा बाबू, भंवरलाल मालाकार, गजेन्द्रसिंह शेखावत, अनिल शर्मा टीटू, मीना वर्मा, मनोनीत पार्षद भरत आचार्य, हरजीतसिंह, सुरेश सैनी मार्बलवाले, पार्षद प्रतिनिधी गणेश परिहार, महावीर बैनाडा व्यवसायी के पीगगरानी, भूपेन्द्र गुप्ता, सुबोध छाबडा, अशोक साबू, सुरेश चन्द शर्मा , त्रिलोक शर्मा, इन्द्रचन्द शर्मा, शिक्षाविद शक्तिसिंह,चन्द्रप्रकाश दुलानी, उमेश स्वामी, राकेश शर्मा, सुनिल शर्मा,रामगोपाल सैनी, कोशलेश इडीवाल, कांग्रेस अध्यक्ष मोतीलाल वर्मा, दिनेशसुरोलिया, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement