अधिक पानी सेम की समस्या को बढ़ावा देता है
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम ने कहा कि फसलों को जरूरत से ज्यादा पानी देना नुकसान दायक होता है तथा जिस क्षेत्र में पानी की अधिकता रही है, वहां सेम की समस्या जरूर पनपी है। इसके लिये किसानों को सिंचाई की नवीन पद्धतियों को अपनाना चाहिए।
जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम पदमपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 35 बीबी में आयोजित रात्रि चौपाल में उपस्थित किसानों से चर्चा के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि पंजाब का क्षेत्र हो या राजस्थान में भी जहां पानी की अधिकता रही, वहां सेम की समस्या पैदा हुई है, इसलिये किसानों को कृषि विभाग के परामर्श से बूंद-बूंद व फव्वारा सिंचाई पद्धति को अपनाना चाहिए, जिससे जल बचत होगी तथा कम पानी में अधिकतम क्षेत्र को सिंचित कर सकेंगे।
जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में कृषि पर्यवेक्षक को पाबंद किया कि वह अपने गांव में निर्मित सेन्टर पर उपस्थित रहेगें तथा किसानों को आवश्यक जानकारियां देगें। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने बीबी नहर एक निर्धारित वार को बंद होना तथा निर्धारित वार को ही नहर खुलने की समस्या बताई। जिला कलक्टर ने कहा कि इस संबंध में सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बात कर किसानों को राहत दी जायेगी। जिला कलक्टर ने कहा कि मार्च माह के बाद गांव में 70 लाख रूपये की राशि से गौरव पथ का निर्माण किया जायेगा। ग्राम पंचायत गौरव पथ निर्माण के लिये चिन्हिकरण कर लें।
रात्रि चौपाल में 34 बीबी के खेतों में आमरास्ता नही होने की समस्या सामने आयी। जिला कलक्टर ने तहसीलदार को आवश्यक रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये है। ग्रामीणों ने आवासीय पट्टे नही बनने की समस्या बताई। जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि नियमानुसार ग्रामीणों को पट्टे जारी किये जाये। रात्रि चौपाल में महिला श्रमिक राधा देवी ने अपनी पीड़ा व्यक्त की। उन्होंने बताया कि उनका पति मानसिक रोगी है तथा आठ वर्षीय पुत्र भी बीमार है। जिला कलक्टर ने राधा देवी के पति का उपचार भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में करवाने, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का लाभ एवं श्रमिक कार्ड बनाकर महिला की मद्द करने के निर्देश दिये।
रात्रि चौपाल में पेयजल की समस्या भी सामने आयी। जिला कलक्टर ने पेयजल विभाग को निर्देश दिये कि पाईपलाईन बदलने की जरूरत है, तो विभाग आवश्यक कार्यवाही करें। जिन लोगों ने अवैध कनेक्शन किये हुए है, उन्हें तत्काल बंद किये जायें। जिला कलक्टर ने विधालय के प्रधानाचार्य को शिक्षण कार्य में सुधार करने के निर्देश दिये। गांव में संचालित माध्यमिक विधालय में 10 शिक्षक है तथा मात्र 70 छात्रा अध्ययनरत है। जिला कलक्टर ने इसे गंभीरता से लिया तथा नामाकंन बढ़ाने के निर्देश दिये।
रात्रि चौपाल में एसडीएम श्री संदीप, विकास अधिकारी शाजिया, तहसीलदार श्री संजय कुमार, पेयजल विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री ताराचंद कुलदीप, सरपंच श्री अवतार सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व भारी संख्या में महिला व पुरूष उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे