Advertisement

Advertisement

इलाके को जल्द मिल सकती हैं मुम्बई के लिए सीधी ट्रैन सेवा


श्रीगंगानगर। इलाके की जनता को मुम्बई के लिये सीधी व दैनिक रेल सेवा देने के लिये पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद श्री निहालचंद के प्रयास जारी है। जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य श्री भीम शर्मा ने बताया कि सांसद के साथ पिछले दिनों बैठक के बाद उतर पश्चिम रेलवे के बीकानेर रेल मंडल की ओर से इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेजा जा चुका है। 





उन्होंने बताया कि इस प्रस्ताव के अंतर्गत दिल्ली सरायरोहिल्ला से प्रतिदिन रात्रि को रवाना होकर श्री गंगानगर होते हुए बीकानेर जाने वाली गाड़ी संख्या 12455/12456 को बीकानेर से दादर के लिये चलने वाली द्वि साप्ताहिक सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 12489/12490 में समायोजित करना है।




 गाड़ी संख्या 12455/12456 के दो रैक इस सेवा में दौड़ रहे है व गाड़ी संख्या 12489/12490 का एक रैक मिलाकर कुल 3 रैक बनते है। इस समायोजना के लिये रेलवे बोर्ड से एक अतिरिक्त रैक की मांग की गई है। दिल्ली सरायरोहिल्ला से रवाना होने के बाद गाड़ी संख्या 12455 श्रीगंगानगर होते हुए दोपहर 1.15 बजे बीकानेर पहुंचती है। 





बीकानेर से दादर के लिये चलने वाली गाड़ी संख्या 12489 का रवानगी समय दोपहर 1.40 बजे है। इस गाड़ी को मुम्बई के बांद्रा टर्मिनल या मुम्बई सेंट्रल स्टेशन पर सैकेण्डरी मेंटिनेंस दिये जाने का सुझाव प्रस्ताव में शामिल किया गया है। श्री निहालचंद इस संबंध में रेल मंत्रा श्री पीयूष गोयल से जल्द ही मुलाकात कर रेलवे के इस प्रस्ताव की प्रति सौंप कर इसे जल्द से जल्द शुरू करने की अनुरोध करेगें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement