गुलाबी नगर में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया 69वां गणतंत्र दिवस समारोह
जयपुर। 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को गुलाबी नगर में विभिन्न राजकीय कार्यालयों में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया एवं अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी गई।
मुख्यमंत्री निवास
गणतंत्र दिवस पर शुक्रवार को 13, सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री निवास पर प्रातः 8ः00 बजे प्रमुख शासन सचिव श्री तन्मय कुमार ने झंडारोहण किया गया।
इस अवसर पर कम्पनी कमांडर श्री जोगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आरएसी जवानों की टुकड़ी ने उन्हें सलामी दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख विशेषाधिकारी श्री अरिजित बनर्जी, शासन सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय के श्री के.के. पाठक सहित मुख्यमंत्री कार्यालय एवं मुख्यमंत्री निवास के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
मुख्य सचिव निवास
69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य सचिव निवास पर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर मुख्य सचिव के परिजन और कर्मचारीगण उपस्थित थे।
सूचना केन्द्र
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जयपुर स्थित सूचना केन्द्र में अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन)श्री कैलाश यादव ने ध्वजारोहण किया और उपस्थित सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सूचना केन्द्र कर उप निदेशक, श्रीमती अलका सक्सेना एवं बड़ी संख्या कर्मचारीगण उपस्थित थे।
राजस्थान उच्च न्यायालय
राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री प्रदीप नंद्राजोग ने प्रातः 8.30 बजे बजे ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं अधिवक्तागण मौजूद थे।
सहकार भवन
सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार श्री अभय कुमार ने शुक्रवार को गणतंत्र दिवस पर नेहरु सहकार भवन में प्रातः 8.45 बजे ध्वजारोहण किया। इससे पहले श्री कुमार ने प्रशासन के रूप में अपेक्स बैंक एवं राजफैड परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सहकारिता विभाग, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय सहकारी संस्थाओं के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
राजस्थान राज्य वित्त आयोग
राजस्थान राज्य वित्त आयोग की अध्यक्ष डॉ. ज्योति किरण ने शुक्रवार को प्रातः वित्त भवन में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंनेे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे राज्य के योजनाबद्ध विकास में भागीदार बनें।
समारोह में वित्त आयोग के सदस्य सचिव श्री एससी देराश्री, कोष एवं लेखा विभाग की निदेशक श्रीमती मंजुला वर्मा, स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग के निदेशक श्री मनोज सक्सेना, कोष एवं लेखा विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री अरविन्द दीवान, श्रीमती शिल्पी कौशिक, श्री प्रदीप माथुर सहित विभागीय अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
राजस्थान आवासन मण्डल
राजस्थान आवासन मण्डल मुख्यालय पर शुक्रवार को गणतन्त्र दिवस के अवसर पर मण्डल के आयुक्त डॉ. कुंज बिहारी गुप्ता ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर मण्डल सचिव श्री अनिल कुमार कौशिक एवं मण्डल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
पंत कृषि भवन
पंत कृषि भवन में प्रातः कृषि आयुक्त, श्री विकास सीताराम जी भाले ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कृषि, उद्यान, कृषि विपणन और राजस्थान राज्य बीज निगम के श्रेष्ठ कार्य करने वाले 16 कार्मिकों को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर कर्मचारी और अधिकारी मौजूद थे।
सामाजकि न्याय व अधिकारिता विभाग
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने शुक्रवार को अंबेडकर भवन पर 69वां गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें विभाग की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए भरसक प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा विभाग गरीब, पिछड़ों एवं शोषितों के उत्थान के लिए काम करता है, इसलिए हम सबको मिल जुल कर पूरी निष्ठा ईमानदारी से काम करना चाहिए।
उन्होंने इस अवसर पर विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती संचिता विश्नोई, अतिरिक्त निदेशक पेंशन श्री मोहन सिंह वित्तीय सलाहकार सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थति थे।
पुलिस कमिश्नरेट
69वां गणतन्त्र दिवस शुक्रवार को पुलिस कमिश्नरेट में प्रातः हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर श्री संजय अग्रवाल ने झण्डारोहण किया।
इस अवसर पर उन्होंने प्रसंशनीय सेवाओं के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर राज्य उपभोक्ता विवाद परितोष आयोग, राजस्थान, जयपुर हैण्डलूम हवेली, अशोक मार्ग सी-स्कीम, राजीव गांधी परिसर के मुख्यालय पर न्यायिक सदस्य श्री विनय कुमार चावला, राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, राजस्थान, जयपुर ने प्रातः 8.00 बज गणतंत्र दिवस समरोह के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण किया। समारोह में मुख्यालय सहित जयपुर स्थित समस्त कार्यालयों के अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं राज्य उपभोक्ता संरक्षण बार एसोसिएशन के सभी सदस्य उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे