मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया
जयपुर, । मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया।
श्रीमती राजे ने स्टेडियम परिसर में अमर जवान स्मारक पर देश के अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अमर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा।
मुख्यमंत्री ने इससे पहले लक्ष्मी विलास होटल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं हाड़ी रानी महिला बटालियन की गारद से सलामी ली।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे