वकिलो से वार्ता के लिए डीजे पहुॅचे राजगढ, धरना समाप्त की नहीं बनी सहमति
सादुलपुर (ओमप्रकाश)। न्यायालय इजलास में गत दिनों हुई फायरिंग व हत्या प्रकरण में वकिलों द्वारा दिया जा रहा अनिश्चितकालिन धरना व क्रमिक अनशन बुधवार को भी जारी रहा। वही आठवे रोज अनशन पर एडवोकेट जयवीरसिंह राठौड़ बैठे। वही धरने को पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ईकाई व राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम ने धरने पर बैठ कर अपना समर्थन देते हुए उक्त गोलीकाण्ड की निन्दा की।
वकिलो की हड़ताल के मध्यनजर आज जिला एवं सेशन न्यायाधीश योगेन्द्र पुरोहित व मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट राजेश दड़िया राजगढ पहुॅचे तथा अपर जिला एंव सेशन न्यायाधीश राजेशकुमार व एसीजेएम नरेन्द्रसिंह के साथ वकिलो से वार्ता कर हड़ताल खत्म करने माॅग का आग्रह किया मगर वकिलो ने अपनी दो सूत्री माॅग पर लिखित सहमती पर अड़े रहे।
वार्ता में अभिभाषक संघ के अध्यक्ष ब्रजमोहन शर्मा, अशोकसिंह लाखलाण, फतेहचन्द पूनिया, प्रीतम शर्मा, पुष्पकान्त शर्मा, गोविन्द भोजक, राजेन्द्र बागड़वा, राजेन्द्र गोठवाल, हेमन्त डोरवाल, मनोज पचार, राकेश पूनिया आदि ने कहा कि न्यायालय में स्थापित की गई पुलिस चैकी को जब तक स्थाई नहीं किया जाता तथा घायल वकिल रतनलाल को राज्य सरकार द्वारा अधिकतम मुआवजा देने की दोनोें माॅग मानकर लिखि में आश्वासन दिया जावें तो ही वे हड़ताल खत्म करेंगे।
डीजे योगेन्द्र पुरोहित ने बताया कि उन्होने घायल वकिल रतनलाल को पीड़ित प्रतिकर राशी का फाॅर्म भरकर राशी स्वीकृत करने की अनुसंषा करदी है। इसी क्रम में बीते रोज अभिभाषक संघ के अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा के नेतृत्व मेे वकिलो के एक प्रतिनिधि मण्डल ने राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से जयपुर में मुलाकात कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौपकर लौटे प्रतिनिधि मण्डल के वकिल पुुष्पकान्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य न्यायाधीश ने सभी माॅगो पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए चूरू के जिला एव सेशन न्यायाधीश को निर्देश दे दिये गये है। इसी के तहत आज डीजे चूरू ने राजगढ पहूॅचकर वकिलो से वार्ता की।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे