शान्ती भंग के आरोप में दो जने गिरफ्तार


 सादुलपुर (ओमप्रकाश)। कस्बे में रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक होटल पर लड़ते हुए शान्ती भंग के आरोप में पुलिस ने दो जनो को गिरफ्तार किया है।



  थानाधिकारी बी एस मीणा ने बताया कि राजस्थान भोजनालय के पास स्थित एक होटल पर अजित स्वामी निवासी भरतपुर व शेर मोहम्मद निवासी राजगढ दोनों आपस में झगड़ा कर रहे थे व एक दुसरे का सेल्फास की गोली खाकर मरने की धमकी दे रहे थे।



 पड़ोसी दुकानदारो ने थाने में सूचना दी, जिस पर मौके पर पहूॅची पुलिस ने दोनों जनो को शान्ती भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ