Advertisement

Advertisement

गणतंत्रा दिवस के जिला स्तरीय समारोह में 68 प्रतिभाएं सम्मानित


हनुमानगढ । जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय 69 वें गणतंत्रा दिवस समारोह में 68 प्रतिभाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया ।  जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित द्वारा शिक्षा,खेलकूद, समाजसेवा, अधिकारी एवं कार्मिकों को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया ।




      जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं में  हनुमानगढ़ ओलम्पिक्स 2017 में भोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था पर10 लाख एवं निःशक्तजनों हेतु 5 लाख कुल 15 लाख दान देने के लिए गोरखटीला के भामाशाह महन्त श्री रूपनाथ जी, 17 वीं पैराएथलेटिक्स राष्ट्रीय चैम्पियन 2016-17 में एफ-52 वर्ग में भाला व तश्तरी फेक में रजत प्राप्त करने रजनी, 17 वीं पैराएथलेटिक्स राष्ट्रीय चैम्पियन 2016-17 जयपुर में एफ-37 वर्ग में भाला फेक स्पर्धा में कास्य पदक प्राप्त करने पर श्री मदन लाल, 17 वीं पैराएथलेटिक्स राष्ट्रीय चैम्पियन 2016-17 जयपुर में टी-46 वर्ग में 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर पूनम, 3तक साउथ एशियन रोल बाॅल चेम्पियनशिप में प्रथम स्थान तथा 13 वीं सीनियर रोल बाॅल राष्ट्रीय चेम्पियनशिप 2016 में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर दीक्षा मांजू को, खो-खो प्रतियोगिता 19वर्ष छात्रा वर्ग में राष्ट्रीय,स्तर पर प्रथम स्थान गोल्ड मैडल तथा राज्य स्तर पर कांस्य पदक प्राप्त करने पर आदर्श विद्या मन्दिर शिक्षा समिति उच्च माध्यमिक विद्यालय भागसर, पीलीबंगा के बिक्की पुत्रा श्री राम कुमार को सम्मानित किया ।







इसी क्रम में खो-खो प्रतियोगिता 19वर्ष छात्रा में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान गोल्ड मैडल प्राप्त करने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सतीपुरा के अकवर अली पुत्रा श्री अब्दुल सलाम, जूडो प्रतियोगिता 17वर्ष छात्रा में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान सिल्वर मैडल प्राप्त करने पर विरासत विद्यापीठ हनु. जंक्शन के भरत सिंह पुत्रा श्री दलीप सिंह, खो-खो प्रतियोगिता 19वर्ष छात्रा में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान सिल्वर मैडल प्राप्त करने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोलूवाला की प्रियंका पुत्राी श्री सम्पत लाल, हैण्डबाल प्रतियोगिता 19वर्ष छात्रा में राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान कांस्य मैडल प्राप्त करने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीलीबंगा के देवेन्द्र सिंह पुत्रा श्री प्रकाश सिंह, हैण्डबाल प्रतियोगिता 19वर्ष छात्रा में राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान कांस्य मैडल प्राप्त करने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीलीबंगा के सन्दीप सिंह बराड पुत्रा श्री सुखदेव, हैण्डबाल प्रतियोगिता 19वर्ष छात्रा में राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान कांस्य मैडल प्राप्त करने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीलीबंगा के जसप्रीत सिंह पुत्रा श्री बलदेव सिंह को सम्मानित किया ।







इसी तरह जनसम्पर्क सेवा एवं प्रचार-प्रसार में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, हनुमानगढ़ श्री सुरेश बिश्नोई, केन्द्रीय मीठा जल जीव पालन अनुसंधान संस्थान, भुवनेश्वर मे आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में युवा वैज्ञानिक अवार्ड प्राप्त एवं जिले के किसानोें के लिए अच्छा कार्य करने पर विषय विशेषज्ञ प्रसार शिक्षा के डाॅ. कुलदीप सिंह, रोजगार मेलो का प्रभावी आयोजन करने पर कनिष्ठ लिपिक श्री रमेश सचदेवा, वर्ष 2012 एवं 2013 से संबंधित तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती एवं क.लि. भर्ती 2013 संबंधित समस्त न्यायालय प्रकरणों में त्वरित गति से जवाब प्रस्तुत करवाये गये एवं निस्तारित भी करवाये गये एवं न्याय विभाग की वेबसाईट लाईट्स पर मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दिये जाने पर वरिष्ठ विधि अधिकारी श्री अशोक कुमार, सड़क सुरक्षा दुर्घटनाओं केा रोकने के लिए अनावश्यक रोड कट बंद करवाये, अनावश्यक फलेक्स बोर्ड, होर्डिग्स, दूरसंचार के पोल हटवाये, नो एंट्री एवं नो पार्किंग, स्पीड़ ब्रेकर लगवाने एवं अन्य सड़क सुरक्षा संबंधित विभिन्न कार्य करवाये जाने पर यातायात प्रभारी श्री अनिल कुमार चिन्दा, सौपे गये कार्य पूर्ण निष्ठा एवं लग्न से समय पर सम्पादित किये जाने पर वरिष्ठ सहायक श्री बलवन्त राम दिनोदिया को सम्मानित किया ।







पूर्ण अनुशासन एवं समयबद्ध विभागीय कार्यो के निस्तारण करने पर सूचना सहायक श्री मनदीप कुमार, मुख्यमंत्राी जन कल्याण योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम, दशहरा एवं दिपावली त्यौहार पर शहर को स्वच्छ व सुन्दर रखने में उल्लेखनीय कार्य किये जाने पर नगरपरिषद् हनुमानगढ़ के लेखाधिकारी श्री राकेश कुमार अरोड़ा, प्रधानमंत्राी आवास योजना-ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायत में वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 में शत प्रतिशत आवास पूर्ण करवाये जाकर मेहनत एवं लगन से आवास निर्माण में उत्कृष्ठ कार्य किये जाने पर ग्राम पंचायत अयालकी, खरलिया, डबलीबास मौलवी, दुलमाना, हरदयालपुरा एवं उत्कृष्ट कार्य करने पर ग्राम पंचायत डबलीबास कुतुब, न्याय, सूचना का अधिकार, बीपीएल से संबंधित समस्त कार्यो का अच्छी प्रकार से सम्पादन किये जाने पर वरिष्ठ सहायक श्री मदन लाल जांगिड़, दिव्यांग पंजीकरण में सराहनीय कार्य किये जाने पर, प्रधानमंत्राी ग्रामीण आवास योजना में उत्कृष्ट कार्य करने पर कनिष्ठ सहायक श्री मुकेश कुमार, आगंनबाडी केन्द्रो के लाभार्थियों हेतु जन सहयोग से यूनिफार्म संकलन, आ.बा. केन्द्र संचालन, एनओसी, पट्टे, विभागीय कार्य आदि में उत्कृष्ट कार्य किये जाने पर महिला पर्यवेक्षक श्रीमती सुषमा बतरा, चालू वित्तिय वर्ष 2017-18 में अब तक 49 डिग्गियों का निर्माण करवाया है जो कि जिले में कृषि पर्यवेक्षकवार सबसे अधिक हैं।इस तरह नहरी क्षेत्रा में सिंचाई जल बचत करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिये जाने पर कृषि पर्यवेक्षक कुमारी कान्ता, शहरी जल योजना हनु. टा. में पाईप लाईन लिकेज, नये पम्प लगाने तथा जल वितरण व्यवस्था में विशेष योगदान करने पर पम्प चालक द्वितीय श्री मोहनलाल पारीक, ग्राम पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करने व ग्राम पंचायत का बहुत अच्छे तरीके से प्रबन्धन करने पर ग्राम पंचायत रासलाना, डीआईएलआरएमपी कार्य व अपना खाता केन्द्र में उत्कृष्ट कार्य व जमाबन्दी सेग्रिगेशन, अपवादित खातो के निस्तारण कार्य व नामान्तरण फिडिंग कार्य को समय पर पूर्ण करने एवं अन्य कार्य करने पर पटवारी श्री मनोज कुमार, ग्रामीण जल योजनाओं में पेयजल आपूर्ति जल रिसाव नियन्त्राण कार्य के अतिरिक्त शहरी जल योजना हनुमानगढ़ पर पेयजल वितरण, जल रिसाव नियन्त्राण कार्य करते हुए अपने कार्य को पूर्ण लग्न व निष्ठा से करते हुए उच्चाधिकारियों का अक्षरशः पालना किये जाने पर कनिष्ठ अभियन्ता श्री प्रशान्त खैरवा, लगभग 30 हजार ओपीडी मरीजो को प्रतिवर्ष जांच उपचार दिया गया। गत वर्षो में पल्स पोलियों कार्यक्रम के अन्तर्गत तहसील प्रभारी रहते हुए उत्कृष्ट कार्य, खाद्य सुरक्षा, तम्बाकू उत्पाद निरोधक गतिविधियों में भी उल्लेखनीय योगदान एवं अन्य काय किये जाने पर चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अनिल गोयल, अच्छे विद्यालय प्रबन्धन व उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रधानाचार्य श्री जयवीर सिंह, चिकित्सा व्यवस्था बनाये रखने में महत्वपूर्ण योगदान एवं अन्य कार्य करने पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती रचना चैधरी को सम्मानित किया ।





इसके अलावा स्वेच्छा से दिव्यांग जनों के हितार्थ, सहायतार्थ 1 लाख रूपये समाज कल्याण हनुमानगढ़ को देने पर भामाशाह श्री प्रमोद मालपानी, रक्तदान के प्रति आमजन में जागरूकता फैलाने के लिए पिठले 32 वर्षाे से लगातार स्वयं 75 बार रक्तदान कर एक मिसाल कायम की हैं तथा 330 बार रक्त दान शिविर लगाकर लोगों को रक्त दान करने के लिए प्रोत्साहित करने पर ब्लडमैन श्री अमरसिंह नायक, ग्राम पंचायत दौलतावाली को 3.5 बीघा भूमि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं पशु उपकेन्द्र हेतु दान में देने पर भामाशाह श्री महावीर सिंह मून्ड, उच्च गुणवत्ता का दूध दूध समिति पर दिया जा रहा हैं।




 उक्त दुग्ध उत्पादक दुग्ध व्यवसाय के साथ-साथ उन्न्त तरीको से कृषि का कार्य करने पर दुग्ध उत्पादक श्री बीरबल राम, विद्यालय के भव्य मुख्य द्वार का निर्माण गांव मेहरवाला की भामाशाह पुत्रियों द्वारा अपने माता-पिता की स्मृति लागत 3 लाख 50 हजार की लागत से निर्माण कार्य करवाये जाने पर भामाशाह श्रीमती सुनिता आचार्य, चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर डाॅ. दीपक मित्रा सैनी, पानी चोरी रोकने एवं जल संसाधन के क्षेत्रा में उत्कृष्ट कार्य करने पर जल संसाधन खण्ड भादरा के अधिशाषी अभियन्ता श्री रामचंद्र धारीवाल, विद्युत के क्षेत्रा में उत्कृष्ट कार्य करने पर जोधपुर डिस्काॅम हनुमानगढ़ के अधीक्षण अभियन्ता, सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रा में उत्कृष्ट कार्य करने पर सूचना सहायक श्री सतेन्द्र कुमार, उत्कृष्ट कार्य करने पर पल्लू के नायब तहसीलदार को सम्मानित किया गया।




 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement