Advertisement

Advertisement

Hanumangarh - शहीदों के बताए मार्ग पर चलना चाहिए:हुड्डा

गांव में शहीदी दिवस मनाते हुए

चारणवासी। गांव के रा.मा.स्कूल व ग्रामीणों के तत्वावधान में गोगामेडी पर सामूहिक रूप से शहीदी दिवस मनाया गया। सर्व प्रथम प्रधानाध्यापक आईदान सिंह हुड्डा,भूत पूर्व सरपंच हरीसिंह सिहाग,रिटायर्ड अध्यापक हीरालाल सहू,सैनिक काशीराम मूण्ड के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह,सुखदेव व राजगुरू की प्रतिमाओं पर पुष्पाजंलि अर्पित कर दीपज्जवली के साथ श्रदाजंलि दी गई। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। प्रधानाध्यापक ने शहीदों की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए गए मार्ग पर चलने की बात कहीं। 



इस अवसर पर पूर्व वार्ड प्रमुख त्रिलोका राम नाई,ग्रामोद्या विकास संस्थान के श्रवण कुमार न्यौल,संजय खोथ,डॉ.रोहताष कुमार मेहरा,बलवंत भाम्मू,मोहनलाल चौहान,सुशील गोदारा,सुनील कुमार,माणकचन्द,अनिल कुमार,लक्ष्मी देवी,सुमन वर्मा,किशना राम स्वामी सहित ग्रामीण मौजूद थे। चक 17 केएनएन चौ.बाल पब्लिक उ.प्रा स्कूल में व्यवस्थापक दीनदयाल जोशी,सरस्वती शिक्षण उ.मा.स्कूल में व्यवस्थापक भीमसेन खोथ,रा.उ.प्रा.स्कूल चक 12 केएनएन में प्रधानाध्यापक अंकुर बिजारणियां,रा.प्रा.स्कूल चक 9 केएनएन में प्रधानाध्यापक भरत थोरी के नेतृत्व में शहीदी दिवस मनाया गया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement