कन्या लोहडी मनाकर किया दादा दादी का सम्मान।



स्वामी विवेकानन्द रंगमंच सेवा समिति द्वारा आज कन्या लोहडी मनाई गई जिसमें उनके दादा दादी को सम्मानित किया गया। समिति के महासचिव बलजीत सिंह ने बताया कि कन्या लोहडी पर 31 दादा दादी को सम्मानित किया गया। समिति का मानना है


 कि घर में लड़के की चाह दादी को ज्यादा होती है इस पर भी उनके घर लडकी ने जन्म लिया तो वह सम्मान के पात्र है इस लिए समिति हर वर्ष कन्या के दादा दादी को सम्मानित करती है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे उपसभापति नगीनाबाई बेबी हैप्पी कालेज के डारेक्टर तरूण विजय व अध्यक्ष गुलाम नबी उन्होने दादीयो को सम्मानित किया। क्योकि कन्या लोहडी थी इस लिए समिति ने हनुमानगढ़ का नाम रोशन करने वाली खिलाडी कृति को भी सम्मानित किया कृति ने बीकानेर में लगातार 24 घण्टे स्केटींग की और गोल्ड मैडल हासिल कर हनुमानगढ़ का मान बढाया। 


इस अवसर पर समिति के प्रवक्ता अमित तिवाडी, उपाध्यक्ष अनिल सिघल, अमित सैन, पवन बल्ली, संजीव कुमार, जगदीश कुमार, मानव तिवाडी, राजन साजन अफरीदी खान आदि समिति के सदस्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ