Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़ में आज होगा महिंद्रा फस्र्ट चॉइस का शुभारम्भ

  

हनुमानगढ़। टाउन में सतीपुरा बाईपास पर महिंद्रा सर्विस स्टेशन (फस्र्ट च्वाइस एनी कार सर्विस) के फ्रैंचाइजी प्रतिष्ठान एस आर ऑटोमोबाइल्स का शुभारम्भ आज रविवार, 14 जनवरी को प्रात: सवा 11 बजे होगा।


इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चूरू के पूर्व सांसद राम सिंह कस्वां और पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड श्रीमती कमला कस्वां होंगे। स्वागतकर्ता श्रीगंगानगर के पूर्व सभापति जगदीश जांदू होंगे। संचालक अर्जुन जांदू और विदित जांदू ने बताया कि टाउन स्थित इस सर्विस स्टेशन में मल्टीब्रांड कार मालिकों को सर्विस की अच्छी सुविधा मिलेगी। 


साथ ही क्षेत्र की जनता को दूसरे स्थानों का रुख नहीं करना पड़ेगा। सर्विस स्टेशन स्थानीय लोगों को रोजगार भी मुहैया कराएगा। इस मौके पर सर्विस सेंटर की ओर से ग्राहकों के लिए इनोग्रेसन ऑफर भी प्रस्तुत किये जायेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement