Advertisement

Advertisement

रेलवे के महाप्रबन्धक ने किया सादुलपुर जक्ंशन का निरिक्षण

जनप्रतिनिधियो से मिलकर समस्याओ के समाधान का दिया आश्वासन

सादुलपुर (ओमप्रकाश)। उत्तर पश्चिमी रेलवे के महाप्रबन्धक ने बुधवार को अपने दल बल के साथ सादुलपुर रेलवे जंक्शन का निरिक्षण किया तथा व्यवस्थाओ में सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये साथ ही जनप्रतिनिधियो से मुलाकात कर उनकी रेल सम्बधी सूचनाओ को सुना। 



महाप्र्र्रबन्धक टी पी सिंह बुधवार प्रातः विशेष निरिक्षण ट्रेन से सादुलपुर पहुॅचें। जहां मण्डल रेल प्र्रबन्धक एके दुबे, सीनियर डीसीएम, सीनियर डीएएन एन के शर्मा, डीएमओ आर के कमाण्डेन्ट डी के शुक्ला, स्टेशन अधीक्षक ओपी चोहला, जीआरपी थानाधिकारी लालाराम सैनी, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी गजानन्द शर्मा आदि ने जीएम की अगुवानी की।



 इसके बाद जीएम टी पी सिंह ने सभी अधिकारियो के साथ प्लेटफार्म, स्टेशन अधीक्षक कक्ष, स्टेशन मास्टर कक्ष, रिले रूम, यार्ड, रिटायरनिंग रूम, वेंिटग रूम, यातायात निरिक्षक कक्ष, प्रधान टिकट संग्राहक कक्ष, वाणिज्य निरिक्षक कक्ष, टिकट निरिक्षक कक्ष, पुछताछ कक्ष, बुकिंग व आरक्षण केन्द्र का बारिकी से निरिक्षण कर अधिकारियो से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।




 इसके बाद जनरल वेटिंग रूम में लगे संरक्षा पार्क के प्रस्वावित माडल का अनावरण कर सेनेट्री नेपकिन वेडिंग मशीन का उद्घाटन कर रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किग का भी निरिक्षण किया।



मिले जनप्रतिनिधियो से लिया ज्ञापन-
इसके बाद महाप्रबन्धक ने वीआईपी प्रतिक्षा कक्ष में बैठे पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा, विधायक मनोज न्यागंली, पीसीसी सचिव कृष्णा पूनिया से मुलाकात की जिस पर सभी लोगांे ने रेल सेवाओ में विस्तार करने, प्लेटफार्म पर शैड का विस्तार करने, पुराने प्लेटफार्म 1 व 2 पर रेलवे लाइन बिछाने, सीकर चूरू सवारी गाड़ी को सादुलपुर तक बढाने, हनुमानगढ सादुलपुर के बीच ट्रेन बढाने, विद्यार्थी छात्रावास की ओर फुट ब्रिज बनाने, रेलवे कालाॅनी में सफाई व्यवस्था के साथ गन्दे पानी की निकासी की भी माॅग की गई। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement