Advertisement

Advertisement

सांभर झील का अस्तित्व संकट में डालने में लगा हुआ है सांभर साल्ट

उपखण्ड़ अधिकारी ने मोके से जप्त बोरवैल मशिने।

जयपुर। (आनन्द प्रकाश वर्मा@सांभरझील) जिले के अन्तर्गत आने वाली सांभर झील क्षेत्र में अवैध रूप से बोरवेल करने की नियत से आई 2 बोरिंग मशीन को SDM ने किया जप्त।



कल रात SDM प्रभु दयाल शर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नमक झील क्षेत्र में अवैध बोरवेल करने को आई दो बोरिंग मशीनों को मौके से जप्त किया, SDM ने पुलिस थाने में आज  साल्ट प्रबंधन के विरुद्ध एनजीटी के आदेशों की अनुपालना करते हुए प्राथमिकी में लिखा कि,  सांभर ग्राम खसरा नंबर 1 गैर मुमकिन सिवायचक झील क्षेत्र में एनजीटी के आदेश दिनांक 19 /12 /16 के विपरीत अवैधानिक रूप से बोरवेल खुदाई के उद्देश्य से सांभर साल्ट प्रबंधन की शह पर लाई गई बोरिंग मशीनो द्वारा  पूर्वनियोजित रूप से 3 दिन  के राजकीय अवकाश का फायदा उठाते हुए बोरवेल खुदाई का कृत्य किया जाता ,  न्यायालय के आदेश एवं वेटलैंड संरक्षण अधिनियम 2010 व पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम 1986 के प्रावधानों के तहत जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की प्राथमिकी दर्ज कराई।




गौरतलब है कि सांभर साल्ट झील क्षेत्र में पूर्ण रुप से बोरवेल ,ओपन वेल व कैनाल खोदने पर न्यायालय द्वारा रोक लगाई गई है।साथ ही  उक्त बोरवेल खुदाई के बारे में सांभर साल्ट के अधिकारियों से पूछे जाने पर कोई जवाब नहीं दिया जा रहा।





स्थानिय विधायक निर्मल कुमावत ने कहा सांभर झील को बचाने वह झील का विकास करने के लिए मैंने पूर्व में भी विधानसभा में कई बार मुद्दे उठाए और झील का अस्तित्व के साथ कोई खिलवाड़ होगा तो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा निर्मल कुमावत विधायक फुलेरा।





हमारी सांभर झील को बचाने के लिए जनता ने पूर्व में भी कई बार आंदोलन किए हैं और झील के साथ छेड़छाड़ करने वालों को अभी भी बक्शा नहीं जाएगा चाहे कैसा भी आंदोलन करना पड़े विजय प्रजापत उपाध्यक्ष नगर पालिका मंडल सांभर ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement