श्रीगंगानगर, 17 जनवरी। जिला स्तर पर गठित जिला स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति
की बैठक 20 जनवरी 2018 को दोपहर 12.30 बजे सर्किट हाउस में आयोजित की
जायेगी।
बैठक में पुलिस अधिकारियों के अलावा समिति के अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह
मान, समिति के
सदस्य एवं पूर्व जिला प्रमुख श्री सीताराम मोर्य, समिति के सदस्य श्री शिव स्वामी तथा
श्रीमती गगनदीप कौर भाग लेंगी।
कोई भी पीड़ित नागरिक अपना पक्ष जिला स्तरीय समिति
के समक्ष रख सकते है।
Information & Public Relation Department
Sriganganagar (Raj.)
Ph : 0154-2471322, 2487728
Fax No : 0154-2487728
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे