Advertisement

Advertisement

लापरवाह कौन?खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 108 खटारा,104 नाकारा।मरी...

खाजूवाला(सुरेंद्र डेलू) विधानसभा मुख्यालय पर 17 दिनों से खराब खड़ी है 104 एम्बुलेंस, गर्भवती महिलाएं हो रही है परेशान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र का एक मात्र बड़ा चिकित्सालय है। जिसमें 11 चिकित्सकों के पद पर 5 चिकित्सक कार्यरत है तथा दो आयुष चिकित्सक भी कार्यरत है।



यहां रोजाना की ओपीडी 700 के लगभग होती है ओर यहां 80-100 महीलाओं की डिलवरी औसतन होती है। यहां दूर-दराज से मरीज अपना ईलाज करवाने आते है। लेकिन खाजूवाला में एक मात्र 108 एम्बुलेंस सेवा दे रही है वहीं 104 एम्बुलेंस भी एक मात्र ही है जो कि जर-जर अवस्था में होने कारण पिछले 17 दिनों से खराब खड़ी है। जिसकी विभाग सुध नहीं ले रहा है।



यहां 108 भी खंडहर हो चुकी है इंडिया न्यूज़ ने 108 की दशा को पहले भी दिखाया है और उसकी वही हालत आज भी है ।
ऐसे में चिकित्सा विभाग को कोई बड़ी अनहोनी होने का इंतजार है।



इसके साथ ही राजस्थान सरकार में खाजूवाला के विधायक डॉक्टर विश्वनाथ मेघवाल संसदीय सचिव भी है लेकिन अपने ही विधानसभा क्षेत्र पर चिकित्सा की ऐसे हालात है।
इसके साथ ही यहां पर महिला चिकित्सक का पद काफी लंबे अरसे से खाली पड़ा है। अब देखना यह होगा चिकित्सा विभाग कब इन समस्या की ओर ध्यान देता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement