रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,चूरू। जिला परिवहन कार्यालय चूरू में पंजीकृत 15 वर्ष पुराने पंजीकृत समस्त परिवहन व अपरिवहन वाहनों का नवीनीकरण, पुनः पंजीयन 28 फरवरी 2018 तक किया जायेगा तथा निर्धारित तिथि तक आवेदन अप्राप्त होने पर स्वतः ही भौतिक रूप से पंजीयन निरस्त कर दिया जायेगा।
जिला परिवहन अधिकारी दयाशंकर गुप्ता ने कहा है कि 15 वर्ष पुराने 21 हजार 3 पंजीकृत वाहनों में से अब तक 2 हजार 393 वाहनों के मालिकों द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर नवीनीकरण, पुनः पंजीयन करवाया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यालय द्वारा सितम्बर 2017 को वाहनों को नवीनीकृतध् पुनः पंजीयन हेतु आदेशित किया गया था।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे