जयपुर:-श्याम बाबा की शोभायात्रा धुमधाम से निकाली


सांभरलेक(सुनिल कुमावत) कस्बे में आज श्री श्याम मित्र मण्डल के तत्वाधान में पुरानी धान मण्डी वाले बालाजी के मंदिर से खाटू श्याम बाबा की शोभायात्रा निकली गई। इस अवसर पर शोभा यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी जहा श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए व रंग गुलाल उडाते हुए बाबा के जयकारे लगाते चल रहे थे। 

शोभायात्रा के दौरान कस्बे में जगह जगह लोगो ने बाबा श्याम  की पूजा अर्चना की तो वही लोगो नें पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। शोभायात्रा में सैकडो की संख्या में श्रद्धालु डीजे पर श्याम बाबा के भजनो पर नाचते-झुमते नजर आए। वही शोभायात्रा में सहयोग करने वाले लोगो को मित्र मण्डल की ओर से सम्मानित किया गया। आज प्रात 5 बजे से पुरानी धान मण्डी श्याम वाटीका से पैदल यात्रा खाटू धाम के लिए रवाना हो जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ