जयपुर:-नंदकेश्वर मेले को लेकर पुलिस थाने मे बैठक आयोजित


सांभरलेक (सुनील कुमावत) कस्बे के पुलिस थाने में शुक्रवार को उपजिला कलेक्टर प्रभु दयाल शर्मा की अध्यक्षता में नंदकेश्वर मेले को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में हर वर्ष की भांति नंदकेश्वर मेले को लेकर चर्चा की गई। जहा मेले में लोगो से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपिल की गई। वही मेले में अव्यवस्था फैलाने वालो पर सख्त कार्यवाही करने, मेले के दौरान विडियोग्राफी से निगरानी रखने के साथ-साथ बिजली, पानी आदि की व्यवस्था सुचारु रूप से करने की चर्चा की गई। 

इस दौरान एडीशनल एसपी संजय गुप्ता, डीवाईएसपी हीरालाल सैनी, थानाधिकारी मांगीलाल काजला ने भी आमजन से मेले को शांतिपुर्ण तरीके से मनाने की अपिल की। इस अवसर पर पुर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण गोयल, पुर्व पालिका चैयरमेन घनश्याम सांभरिया, रामदेव गुर्जर, हिमांशु व्यास, पार्षद विष्णु सिंघानिया, हिरालाल तंवर, विनोद जैन, विजय प्रजापत, मनीष सुठवाल, लालाराम जाट, कमला खारडिया, भंवरलाल वर्म, विहिप अध्यक्ष सर्वेश शुक्ला, चिकित्सा प्रभारी डॉ. महेश वर्मा, विधुत विभाग के जेईएन महेन्द्र प्रजापत, जलदाय विभाग के ऐईएन जग्गाराम वर्मा, जेईएन सुरभि महावर, नगर पालिका से विनोद पारीक सहित कई गण्मान्य लोग उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ