खेल। भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 मैच को जीतकर दौरे का समापन करना चाहेगी। अभी दोनो ही टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं। ऐसे में यह मैच बेहद रोमांचक होना तय है। भारतीय टीम ने पहले मैच को 28 रन से जीतकर बढ़त हासिल की थी पर दूसरे मैच में छह विकेट की शानदार जीत के साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में शानदार वापसी की। ऐसे में मेजबान टीम कल जब मैदान में उतरेगी तो उसका लक्ष्य किसी भी हाल में जीत हासिल करना रहेगा।
टीम प्रबंधन उन्हें लेकर कोई खतरा मौल नहीं लेना चाहेगा क्योंकि दो सप्ताह बाद ही श्रीलंका में त्रिकोणीय सीरीज खेलनी है। पिछले मैच में भारतीय गेंदबाजी में धार नजर नहीं आई थी। जयदेव उनादकट काफी महंगे साबित हुए जिन्होंने 9.78 की औसत से 75 रन दिए जबकि युजवेंद्र चहल ने आठ ओवर में 103 रन देकर एक विकेट लिया। ऐसे में कोहली गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव कर सकते हैं। बुमराह के खेलने पर उनादकट को बाहर रखा जा सकता है। शरदुल ठाकुर ने चार ओवर में 31 रन देकर एक विकेट लिया था। भारतीय टीम गेंदबाज अक्षर पटेल को भी उतार सकती है।
भारतीय टीम को अगर जीत हासिल करनी है तो उसे दूसरे मैच में की हुई गलतियों से सबक भी लेना होगा।
इस मैदान पर भारतीय टीम पहली बार टी20 खेलने उतरेगी जबकि दक्षिण अफ्रीका ने यहां अबतक आठ मैच खेले हैं जिसमे से पांच में उसके हार का सामना करना पड़ा है। उसे दो जीत 2007 टी20 विश्व कप में मिली और द्विपक्षीय सीरीज में एकमात्र जीत 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली थी। दूसरे मैच में मिली जीत से मेजबान टीम के हौंसले बुलंद हैं। इस मैच में टीम की कमान संभाल रहे जेपी डुमिनी ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई और शानदार पारी खेली थी।
भारत :
विराट कोहली ( कप्तान ), शिखर धवन, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश, एम एस धोनी, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर ।
अब देखना यह होगा कि मेजबान टीम गेंदबाजी में कैसी रणनीति अपनाती है और भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाने के लिए क्या करती है। पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम एकादश में बदलाव नहीं किया और माना जा रहा है कि निर्णायक मैच में कोई बदलाव नहीं होंगे। जोन जोन स्मट्स प्रभाव छोडऩे में नाकाम रहे हैं जबकि डेविड मिलर भी खराब फार्म में है। वहीं दूसरी और भारतीय बल्लेबाजों की बात करतें तो पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और मनीष पांडे ने दूसरे मैच में शानदार साझेदारी निभाई थी पर वे टीम को हार से नहीं बचा पाये। भारतीय टीम को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना ही उतरना पड़ेगा। बुमराह पेट में खिचाव के कारण बाहर चल रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका :
जेपी डुमिनी ( कप्तान ), फरहान बेहार्डीन , जूनियर डाला, रीजा हेंडरिक्स, क्रिस्टियान जोंकर, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, डेन पीटरसन,आरोन फांगिसो, एंडिले पी, तबरेज शम्सी, जोन जोन स्मट्स।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे