इस भारतीय खिलाड़ी को मिल सकता है इंग्लैंड दौरे में मौका

Demo Photo

खेल। कर्नाटक के मयंक अग्रवाल को आगामी इंग्लैंड दौरे में सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। मयंक ने इस बार रणजी के सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। मयंक से राष्ट्रीय चयन समिति भी प्रभावित है। मयंक ने घरेलू सत्र के 8 मैचों में 10.5.45 के औसत से सबसे ज्यादा 1,160 रन बनाये हैं। वहीं, उन्होंने एक मैच में नाबाद 304 रन भी बनाए थे।

मयंक ने क्वार्टरफाइनल में हैदराबाद के खिलाफ पारी शुरू करते हुए 111 गेंदों में 140 रन बनाकर साबित कर दिया है कि वह एकदिवसीय में भी सफल रहेंगे। इस बल्लेबाज ने सात  छक्के लगाकर दिखाया है कि उनमें बड़े शॉट खेलने की भी क्षमता है। 

 वह अपने इसी प्रदर्शन से राष्ट्रीय चयन समिति की नजरों में आये हैं। उनको लेकर टीम इंडिया में जगह दिए जाने की चर्चा तो शुरू हो चुकी थी। ​ मयंक ने फिरोजशाह कोटला में विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ खेले गए क्वार्टरफाइनल में अच्छा प्रदर्शन किया था। 

उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी-20) में भी बेहतर खेला था। अब मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद को भरोसा हो चला है कि यह वही सलामी बल्लेबाज है, जिसकी उन्हें तलाश है। प्रसाद ने कहा कि  मयंक बहुत ही शानदार बल्लेबाज हैं और उनके पास बेहतरीन स्ट्रोक्स हैं। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ