रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ । जंक्शन थाना परिसर में स्थित पुलिस आॅफिसर्स मैस के समीप बनने वाले अतिरिक्त भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास गुरूवार को जिला पुलिस अधिक्षक यादराम फासल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीराम चैधरी आदि द्वारा भूमि पूजन व नीव की ईट रखकर किया गया। इस दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक यादराम फासल ने कहा कि बाहर से आने वाले अधिकारीयों को रूकने में आने वाली समस्या को देखते हुए भामाशाहों के सहयोग से इस भवन का निर्माण कार्य करवाया जायेगा।
उन्होने भवन निर्माण में सहयोग देने वाले भामाशाहों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी सहयोग का आह्वान किया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरी राम चैधरी ने बताया की निर्माण की देख रेख के लिये पांच सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है। जिसमें गौरव जैन बलकरण सिंह गिल संदीप सिघला, विजय जोशी , परवीन्द्र पूर्बा को लिया गया है।
जंक्शन थाना प्रभारी राजेश सिहाग ने बताया कि निर्माण के लिये राजस्थान राज्य आयोग बाल संरक्षण आयोग के सदस्य अर्जुन बागड़ी , सर्व सिख समाज समिति, राष्ट्रीय युवक परिषद , देवराज सिगला , नवा संरपच सफी मोहम्मद, टाउन थाना प्रभारी मोहम्मद अनवर, सदर थाना प्रभारी जगदीश पांडर, पार्षद गुरदीप सिंह बराड़, व्यापार मण्डल शिक्षा समिति के अध्यक्ष, बाल किशन गोल्यान, जुडो कोच विनीत विश्नोई, प्रेम प्रकाश भादु, मनोहरलाल बंसल, शंकर लाल, प्रीतपाल सिंह, नरेन्द्र रोडावाली, ओम सोनी, रमजान रोडावाली, विनीत विश्नोई, सज्जन कुमार, टहल सिंह, नूर नबी भाटी, विजय सिगची, बलविन्द्र सिंह, सांझा चूल्हा के बराड़ परिवार एवं अन्य आगंतुकों द्वारा भी आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की गयी।
कार्यक्रम में उपसभापति नगीना बाई, ट्रैफिक थाना प्रभारी अनिल चिन्दा,पतंजलि महिला योग समिति अध्यक्ष रेनू चौधरी सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी व आमजन मौजूद थे। डी एस पी विरेन्द्र जाखड़ ने आए हुए सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन भारत भूषण कौशिक ने किया।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे