हनुमानगढ़:-चुनाव में स्थाई व अस्थाई सदस्यों को समान रूप से भाग ले की मांगी अनुमति


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ ! सफाई मजदूर यूनियन के होने वाले चुनाव की प्रक्रिया के संबंध में गुरूवार अखिल भारतीय मजदूर संघ के सदस्यों ने सक्षम अधिकारियों की अनुपस्थिति में भूमि शाखा के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया गया है 

कि राजस्थान की समक्ष नगर पालिकाओं , नगरपरिषदों व निगमों में अपनायी जा रही चुनाव प्रक्रिया के तहत सफाई मजदूर यूनियन के अध्यक्ष पद के चुनाव में स्थायी सफाई कर्मचारीयों के साथ - साथ अस्थायी सफाई कर्मचारी भी समान रूप से भाग ले रहे है। ज्ञापन में अन्य क्षेत्रों की तरह हनुमानगढ सफाई मजदूर यूनियन के अध्यक्ष पद के चुनाव में स्थायी कर्मचारीयों के साथ साथ अस्थायी मजदूरों को भी समान रूप से भाग लेने की अनुमति देने की मांग की गयी है।

 इस दौरान संघ के जिला अध्यक्ष बाबूलाल लेहरी उपाध्यक्ष अर्जुन विमल , रामकिशन, मंगत दानव, शंकर लाल चावरिया, आदि मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ