रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,चूरू। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव व मिशन निदेशक नवीन जैन ने कहा कि प्रदेश में राजसंगम ट्रीपल एएए के तहत ग्राम स्तर पर बनाए जा रहे नक्शों में आशा सहयोगिनी के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं एएनएम को सामंजस्य स्थापित कर नक्शा तैयार करें तथा नक्शे में सहयोग नहीं करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बारे में महिला एवं बाल विकास को कार्यवाही के लिए लिखा जाएगा।
शासन सचिव शुक्रवार को रतनगढ़ पंचायत समिति स्थित अटल सेवा केन्द्र में विडियो कॉफ्रेंसिंग से प्रदेश के सभी जिलो की आशा सहयोगिनी, एएनएन व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्राम स्वास्थ्य का नक्शा तैयार करने में कई जगह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नक्शे में आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व एएनएम को मिलकर तैयार करना है। जिससे ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं में सुधार करने तथा गांव में गभर्वती महिलाओं व बच्चों को समय पर टीकाकरण के लिए प्रभावी कार्यक्रम चलाया जा सके।
आरसीएच रजिस्टर भर रही है आशा सहयोगिनी-
विडियो कॉफ्रेंसिंग में शासन सचिव ने एएनएम को संबोधित करते हुए कहा कि कई जगह से यह सूचना प्राप्त होती है कि एएनएम का आरसीएच रजिस्टर आशा सहयोगिनी तैयार करती है। उन्होंने कहा कि आरसीएच रजिस्टर आशा सहयोगिनी से भरवाने वाली एएनएम की पुष्टि होने पर उन पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने रतनगढ़ ब्लॉक की ओर से आशा सहयोगिनी, एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की ओर से तैयार नक्शे का भी अवलोकन किया। उन्होंने वीसी में भी रतनगढ़ ब्लॉक की आशा सहयोगिनी के नक्शे में दर्शाए गए सभी बिन्दुओं की सराहना करते हुए प्रदेश के सभी जिलो को भी नक्शा दिखाकर इस तरह से नक्शा तैयार करने के निर्देश दिए।
मिशन निदेशक नवीन जैन ने बताया कि आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व एएनएम की गांव में एक संयुक्त टीम बनाई गई है। यह टीम गांव का सर्वे कर नक्शा तैयार करेगी। नक्शे को गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र पर लगाया जाएगा। नक्शे में अलग-अलग रंग की बिंदीयों के माध्यम से गर्भवती महिला के घर सहित टीकाकरण वाले बच्चे की जानकारी वाले घर को प्रदर्शित किया जाएगा। गर्भवती की सम्पूर्ण जांच पूरी होने तथा बच्चे का टीकाकरण होने पर वह बिन्दी दूसरे ऐसे घर पर नक्शे में लगा दी जाएगी जिस घर पर बच्चे का टीकाकरण होना है। उन्होंने बताया कि आशा सहयोगिनी, एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तीनों के बीच समन्वय रखने के लिए प्रशिक्षण शुरू करवाया गया है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनोज शर्मा, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.देवकरण गुरावा, डीपीएम चरण सिंह व जिला लेखा प्रबंधक सुरेन्द्र बराला, जिला आशा समन्वयक फरजाना व बीपीएम नेतराम सिहाग उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे