रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ़। जंक्शन के राजीव गांधी स्टेडियम में आज वेट लिफिटंग हॉल का शुभारम्भ भाजपा युवा नेता अमित सहू, समाजसेवी लियाकत अली नम्बडदार, पूर्व कृउमस चैयरमैन अरूण खिलेरी, जिला खेल अधिकारी उम्मेद सिंह, ओम सैनी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये अतिथियों ने कहा कि हनुमानगढ़ में खेल की अनेकों प्रतिभाएं छुपी है जो कि हनुमानगढ़ में सुविधाएं उपलब्ध नही होने के कारण दब रही थी
परन्तु जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप ने खिलाडिय़ों और खेल की और ध्यान देते हुये पिछले 4 वर्ष में हनुमानगढ़ के स्टेडियम राजीव गांधी स्टेडियम में खिलाडिय़ों के लिये प्रत्येक सुविधा उपलब्ध करवाई है। उन्होने बताया कि जल संसाधन मंत्री के प्रयास से ही हनुमानगढ़ में राजस्थान का पहला इन्टरनैशनल उषा का वेट लिफटिंग सेट आया है जिसे प्रैक्टिस करने का सपना कई खिलाडिय़ों का रहा है जो हनुमानगढ़ के खिलाडिय़ों के लिये सच हो गया है। हनुमानगढ़ में वेट लिफ्टिंग कोच सीताराम प्रजापत ने बताया कि राज्य क्रीड़ा परिषद के अंतर्गत राज्य के किसी भी जिले में वेट लिफ्टिंग की तैयारी के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर का वेट लिफ्टिंग सेट नहीं है
खिलाड़ी देसी वेट लिफ्टिंग सेट से ही तैयारी करते हैं इससे वेट लिफ्टिंग के खिलाडिय़ों को नुकसान ये होता है कि जब वो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जब प्रतियोगिता में भाग लेते हैं तो वहां अंतर्राष्ट्रीय मानकों वाले वेट लिफ्टिंग सेट मिलने से अच्छी पर्फोर्मेंस नहीं दे पाते। लेकिन हनुमानगढ़ जिले ने इस मिथ को तोड़ते हुए इंटरनेश्नल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन से अप्रूड वेट लिफ्टिंग सेट जापान से मंगवाया है। ताकि खिलाड़ी जिस वेट लिफ्टिंग सेट से तैयारी करे , राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी वहीं सेट मिलने से अच्छी परफोर्मेंस कर सकेगा। वेट लिफ्टिंग कोच प्रजापत बताते हैं कि वर्तमान में हनुमानगढ़ में करीब दर्जन भर जिले से बाहर के खिलाडी भी प्रेक्टिस कर रहे हैं।
जिनमें दो खिलाड़ी उत्तरप्रदेश के मथुरा के अलावा अलवर, भरतपुर, जोधपुर और झुंझुनूं के खिलाड़ी शामिल हैं। संगरिया और श्रीगंगानगर के खिलाड़ी जो अब तक पंजाब और हरियाणा के विभिन्न जिलों की ओर रूख कर जाते थे। वो अब हनुमानगढ़ में प्रैक्टिस कर सकेंगे। हनुमानगढ़ जिले की संगरिया तहसील और श्रीगंगानगर जिले के वेट लिफ्टिंग खिलाड़ी यहां अंतर्राष्ट्रीय मानकों वाले सेट नहीं होने के चलते पड़ौसी राज्यों की ओर रूख कर जाते थे।
जिला खेल अधिकारी उम्मेद सिंह ने बताया कि हनुमानगढ़ से विधायक और जल संसाधन मंत्री डॉ रामप्रताप ने विधायक कोष से कुल 5 लाख रूपए वेट लिफ्टिंग के सामान के लिए स्वीकृत किए थे जिसमें से करीब 3 लाख रूपए से जापान से मंगवाए गए वेट लिफ्टिंग सेट की खरीद के लिए खर्च किए गए वहीं बाकि के पैसों से वेट लिफ्टिंग प्लेट फॉर्म, वेट लिफ्टिंग बॉक्स, डंबल्स और स्कूवैल स्टेंड मंगवाया गया है। एनआईएस पटियाला से प्रशिक्षित कोच सीताराम प्रजापत मई 2012 से वेट लिफ्टिंग की ट्रेनिंग दे रहे हैं। इन्होने कई राष्ट्रीय खिलाड़ी अब तक तैयार किए हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे