रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हनुमानगढ़ में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के चार रिक्त पदों हेतु सीधी भर्ती स्थगित कर दी गई है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव पवन कुमार वर्मा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हनुमानगढ़ में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के चार रिक्त पदों के विरूद्ध 30 जनवरी 2018 को भर्ती बाबत विज्ञप्ति जारी की गई थी। विज्ञप्ति में आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी रखी गई थी और साक्षात्कार तिथि 12 मार्च रखी गई थी।
उन्होने बताया कि उक्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती एवं नियुक्ति प्रक्रिया को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकारण जयपुर के सदस्य सचिव के 16 फरवरी को जारी आदेशों की पालना में अपरिहार्य कारणों से आगामी आदेशों तक स्थगित कर दी गई है।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे