राजस्थान:-लड़की ने कुछ ऐसा किया कि जिले भर में हर किसी ने की प्रशंसा


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,फेफाना(राजेश इंदौरा)-  भारत के कई हिस्सों में बंदोरी रस्म निभाई जाती है। इस रस्म में लड़का घोड़ी पर बैठता है और किसी एक स्थान तक उसकी बंदोरी निकाली जाती है। इस दौरान रिश्तेदार, संगी संबंधी गाजे-बाजे पर नाचते, गीत गाते जाते हैं। मगर इसी रस्म को फेफाना के ज्याणीयो के घर निभाया गया लेकिन इस रस्म को गांव में पहली बार लड़की ने निभाया। 


गांव में अपनी शादी से पहले दूल्हे की तरह  लड़की को घोड़ी पर सवार देखी तो लोगों ने हर किसी ने प्रशंसा की वही गांव की बेटी कविता की सोशल मीडिया पर भी कई फोटो व वीडियो वायरल हो रही है। इसी खबर की पुष्ठि करने के लिए जब पिता रामूर्ति ज्याणी से पूछा गया तो उन्होंने कहा, जब समाज में ये सदेंश दिया जा रहा है कि बेटा-बेटी समान है तो फिर लड़का घोड़ी पर बैठता है तो लड़की क्यों नहीं?


रामूर्ति ज्याणी के बेटा व बेटी दोनों की शादी एक  ही दिन है जब परिवार वाले बेटे का बिनोरा निकाल रहे थे जब बेटे को घोड़े पर सवार देखा तो बेटे के साथ बेटी का बिनोरा निकालने के लिए तुरंत दूसरी घोड़ी का प्रबंध कर बेटी का भी बेटे के साथ बिनोरा निकाला। व हर गली चौराहों पर जब लड़की का बिनोरा निकला तो इस पहल की हर कोई प्रशंसा व स्वागत कर रहा था वही सब परिवार व रिश्तेदार सब यह कह रहे थे कि इस पहल से गांव में भी नया संदेश मिला है।

स्थानीय लोगों ने की पहल सराहना- 
एम ए की पढ़ाई करने वाली कविता ज्याणी ने बताया कि शिक्षित होने के नाते हर भारतीय यह फर्ज बनता है कि समाज में फैली कुरितियो का बहिष्कार कर समाज में नया सृजन प्रदान करे ताकि आम लोगों में अच्छा संदेश जा सके। उन्होंने कहा कि हालाँकि बेटी को घोड़ी पर चढाना नई बात नहीं है मगर गांव में पहली बार इस शुरुआत से घरो में दुबककर बैठी हुई लड़कियों में नई सोच का बदलाव होगा उम्मीद हैं कि  जिस तरह का जश्न आज मेरे घर में वैसा ही आने वाले समय में राजस्थान में दिखे। बता दे कि कविता ज्याणी की मंगलवार को पल्लू से  फेफाना बारात आएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ