Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़:-गोलूवाला गुरुघर में पुस्तकालय की नींव रखी


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,गोलूवाला(बलविंद्र खरोलिया) स्थानीय गुरुद्वारा में रविवार को समूह साध संगत द्वारा दशमी का दिहाड़ा मनाया गया। इस मौके पर मुख्य सेवादार रहे सचखंडवासी संत बाबा अमृतपाल सिंह जी खालसा की याद में स्थानीय गुरुद्वारा सुुुखा सिंह मेहताबगढ़ साहिब में बन रहे पुस्तकालय की नींव रविवार को पंज प्यारों द्वारा रखी गई।

 मुख्य सेवादार बीबी हरमीत कौर खालसा ने जानकारी देते हुए बताया कि सचखंडवासी संत बाबा अमृतपाल सिंह जी खालसा की याद में बनाई जा रही इस लाइब्रेरी में हर धर्म व ग्रन्थ की पुस्तकें अलग अलग भाषाओं में उपलब्ध रहेगी। खालसा ने बताया कि इस पुस्तकालय में सामाजिक पुस्तकें भी होगी।

 पुस्तकालय का नाम संत बाबा अमृपाल सिंह खालसा पुस्तकालय रखा गया है।  इस मौके पर बीबी हरमीत कौर खालसा, भाई निर्मल सिंह खरलियां, बाबा जगसीर सिंह,विजय सिंह पूनियां,निवादान सरपंच किरण जग्गा व परविंद्र सिंह सिधु मौजूद रहे।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement