रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। संरपचो के अधिकारों में कटोती व मांगो को लेकर राज्य व्यापी आदोलन के तहत तहसील की 55 ग्राम पंचायत कार्यालयों पर गुरुवार से अनिश्चितकाल के लिए ताले लटक गये। सरंपच फोरम के जिला अध्यक्ष राजकुमार बेनिवाल ने बताया कि संरपचो के अधिकारों में कटौती और मांगें नहीं माने जाने से नाराज सरपंचों ने अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों पर तालाबंदी कर काम का बहिष्कार कर दिया है।
ज्ञात रहे कि सरपंच संघ राजस्थान ने प्रदेश की सभी 9 हजार 891 ग्राम पंचायतों पर तालाबंदी की घोषणा की है तथा सरकार से नाराज सरपंच 26 फरवरी को विधानसभा का घेराव कर महापड़ाव भी डालेंगे। सरपंच फोरम के तहसील अध्यक्ष ईश्वरसिंह पूनिया ने बताया कि पिछले तीन साल से उन्हें केवल आश्वासन मिल रहे हैं और उनकी मांगों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई सरकार के स्तर से नहीं की गई है. सरपंचों की मांग है कि चेक से पेमेन्ट की व्यवस्था यथावत रखी जाए।
साथ ही वीएसआर दर पर सामग्री खरीद का अधिकार पंचायत को दिया जाए। इसके साथ ही सरपंच संसाधन उपलब्ध नहीं होने तक ई-पंचायत व्यवस्था लागू नहीं करने, पट्टा नामांतरण और स्थानान्तरण की व्यवस्था करने और 25 लाख से कम के कार्यों के ई-टेण्डर और वर्क टेण्डर की अनिवार्यता समाप्त करने जैसी मांगें भी कर रहे हैं. मगर सरकार व पंचायतीराज के अधिकारी अपनी हठधर्मिता पर अड़े हुए है।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे