चूरू:-किसानो को पुलिस ने रोका,टायर जलाकर किया सड़क मार्ग जाम,दिनभर परेशान रहे यात्री

टायर जलाकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करते किसान 

विधानसभा घेराव को लेकर जयपुर प्रस्थान कर रहे किसानों को रोका पुलिस ने बीच रास्ते 
रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। कर्जा माफी सहित अपनी मॉगों को लेकर विधानसभा घेराव को लेकर जयपुर प्रस्थान कर रहे किसानों को बीच रास्ते में ही पुलिस व प्रशासन द्वारा रोके जाने पर आक्रोशित किसानों ने बैरासर बड़ा गॉव के पास मुख्य सड़क मार्ग पर टायर जलाकर चक्का जाम कर दिया जिससें सैकड़ो वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारे सडक के दोनों ओर लग गई जिससें आमजन व राहगीर दिनभर परेशान होते रहे। गुरूवार सुबह ही पुलिस प्रशासन को सूचना मिली की काफी गॉवो के किसान बैरासर बड़ा गॉव से इक्टठे होकर विधानसभा घेराव के लिए जयपुर जा रहे हैं।
अपनी मॉगो को लेकर सड़क जाम करते किसान व महिलाए

 जिस पर उपखण्ड अधिकारी सुभाष भडि़या, अपर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मीणा, उप पुलिस अधीक्षक सुरेश जागिड़, थानाधिकारी राजगढ, हमीरवास व मलसीसर सहित आरएसी के भारी तादाद में किसान बैरासर बड़ा गॉव पहुॅचे तथा किसानो को रोककर समझाईश करने का प्रयास किया मगर किसान आक्रोशित हो गये तथा पैदल ही सड़क पर चल पड़े मगर पुलिस के भारी जाब्ते ने उनको बीच रास्ते में ही रोक लिया। जिससे एक बार तो माहौल तनावपूर्ण हो गया तथा भारी मात्रा में शामिल महिलाओं ने भी रोष व्यक्त करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाये व उसी जगह बैरासर बड़ा के पास मुख्य सड़क मार्ग पर टायर जलाकर विरोघ प्रदर्शन करते हुए सड़क मार्ग को जाम कर दिया। 
किसानो के जाम के दौरान उपस्थित किसान व पुलिस प्रशासन

सुबह लगाया गया सड़क जाम देर शाम तक जारी रहा जिसके कारण झुन्झुनू, सीकर व जयपुर जाने वाले तथा जयपुर से चलकर हरियाणा पॅजाब की ओर जाने वाले सैकड़ो वाहनो की कई किलोमीटर लम्बी कतारे लग गई। जिस कारण दो दर्जन से भी अधिक रोड़वेज बसों के जाम में फंसने से उनमें सवार सैकड़ो यात्री व बच्चे परेशान होते रहे मगर बैरासर के ग्रामीणो ने यात्रियो की परेशानी को देखते हुए अपने घरो से खाने-पीने व दुध आदि की व्यवस्था कर यात्रियो को राहत पहूॅचाई। सुबह से लेकर देर शाम तक रहे सड़क जाम के दोरान भारी मात्रा में पुलिस के जाब्ते के साथ प्रशासन व पुलिस के अधिकारियो ने तैनात रहकर किसानो से समझाईश करते रहे मगर आक्रोशित किसान नहीं माने तथा कई बार प्रशासन व किसानो के मध्य तनाव पूर्ण स्थिती भी बनी मगर समाचार लिखे जाने तक सड़क मार्ग जाम रहा तथा यात्री व बच्चे परेशान रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ