चूरू:-इन्टर हाउस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। आइडियल पब्लिक स्कूल में इन्टर हाउस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ माँ सरस्वती का दीप प्रज्जलवित कर किया। दीप प्रज्ज्वलन संस्था निदेशक अनिल संागवान व एस एम सी. चेयरमैन मनोज बेडवाल ने किया।

 प्रतियोगिता में दौड़ में मेरीगोल्ड हाउस के बच्चो ने जीत हासिल की। लम्बी कुद व पिल्लो पासिगं में लेली हाउस विजय रहा। संस्था निदेशक अनिल सांगवान ने बच्चो को जीत की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था के प्राचार्य रविन्द्र श्योराण ने बच्चांे को पुरस्कार वितरित किये। प्रतियोगिता का संचालन पुजा, रिधिमा व कविता पाण्डा ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ